5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: नक्सल मोर्चे पर सफलता से गदगद हुए शाह, अफसरों को किया सम्मानित, बोले-जवानों से मिलने को उत्सुक हूं…

Raipur News: शाह ने एक्स पर लिखा कि हाल ही में नक्सलवाद के विरुद्ध चलाए गए अभियानों में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से भेंट कर इन अभियानों की ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई दी।

less than 1 minute read
Google source verification
नक्सल मोर्चे पर सफलता से गदगद हुए शाह (फोटो सोर्स- पत्रिका)

नक्सल मोर्चे पर सफलता से गदगद हुए शाह (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: छत्तीसगढ़ नक्सलवाद की खात्मे के लिए अग्रसर है। पिछले महीने अबूझमाड़ में नक्सलियों के सुप्रीम लीडर बसव राजू के मारे जाने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नक्सल अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस के आला अफसरों को दिल्ली बुलाया।

मुलाकात के बाद शाह ने एक्स पर लिखा कि हाल ही में नक्सलवाद के विरुद्ध चलाए गए अभियानों में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से भेंट कर इन अभियानों की ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई दी। अभियानों को अपनी बहादुरी से सफल बनाने वाले जवानों से भी मिलने के लिए उत्सुक हूं और जल्द ही छत्तीसगढ़ जाकर उनसे भेंट करूंगा।

मोदी सरकार नक्सलवाद के दंश से भारत को मुक्त करने के लिए संकल्पित है। मुलाकात के दौरान बस्तर आईजी पी. सुंदरराज, बस्तर एसपी शलभ कुमार सिन्हा, नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार, बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा इस ऌअवसर पर केन्द्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आसूचना ब्यूरो के निदेशक तपन डेका सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: दिल्ली दौरे पर CM साय ने पीएम मोदी से की बड़ी डिमांड, 49 हजार करोड़ की दो परियोजनाओं के खुलेंगे रास्ते, बस्तर का होगा विकास

शाह ने अफसरों को सम्मानित किया

शाह ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा की मौजूदगी में डीजीपी अरुण देव गौतम और एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा समेत बस्तर के आईजी और अलग-अलग जिलों के एसपी को शॉल पहनाकर सम्मानित किया था। शाह ने अफसरों से करीब आधे घंटे तक बातचीत की और उनके कामों को सराहा।