5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Naxalite Bhaskar Killed: नक्सलियों की शामत! 25 लाख का इनामी नक्सली भास्कर ढेर, बड़े हमलों का था मास्टर माइंड

Naxal Encounter: बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में फोर्स का ऑपरेशन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार दोपहर खबर आई की जवानों ने तेलंगाना स्टेट कमेटी के मेंबर और 25 लाख के इनामी आदेलु उर्फ भास्कर को ढेर कर दिया है।

2 min read
Google source verification
CG News: बीजापुर में 7 नक्सली ढेर, हथियार का बड़ा जखीरा बरामद

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर सख्त प्रहार (Photo AI)

Naxalite Bhaskar Killed: बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में फोर्स का ऑपरेशन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार दोपहर खबर आई की जवानों ने तेलंगाना स्टेट कमेटी के मेंबर और 25 लाख के इनामी आदेलु उर्फ भास्कर को ढेर कर दिया है। भास्कर तेलंगाना की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। वह कई बड़े हमलों का मास्टर माइंड भी था। लगातार दूसरे दिन एक के बाद एक बड़े नक्सलियों के ढेर होने से नक्सल संगठन में जबरदस्त हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि क्षेत्र में अभी भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है और सर्च ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि भास्कर को उसी इलाके में ढेर किया गया है जहां गुरुवार को सेंट्रल कमेटी मेंबर सुधाकर को मारा गया था। भास्कर के पास से एके 47 भी बरामद हुआ है।

मुठभेड़ के दौरान भास्कर की पत्नी और नक्सली कमांडर अनिता भी साथ थी, पर उसका अभी पता नहीं चल सका है। कभी नक्सलियों का अभेद्य किला माने जाने वाला नेशनल पार्क इलाका भी अब उनके लिए मौत का मैदान बनता जा रहा है। इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान जो कि 2799.03 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है वह अब सुरक्षा बलों की जद में है।

यह भी पढ़े: Naxal Surrender: बड़े नक्सलियों के मारे जाने के बाद भयभीत नक्सली! 7 ने किया सरेंडर, सड़क खोदने के साथ करते थे ये काम

खूंखार नक्सली माना जाता था भास्कर

भास्कर नक्सलियों की महत्वपूर्ण आदिलाबाद जिला कमेटी का सचिव था और खूंखार नक्सली माना जाता रहा। नेशनल पार्क इलाके में कल से चल रही सर्चिंग के लिए डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा जवानों का सामना शुक्रवार को नक्सलियों से फिर हो गया था। करीब तीन घंटे की गोलीबारी के बाद सर्चिंग में आदेलु उर्फ भास्कर का शव मिला और पहचान भी हो गई।

लगातार बड़े नक्सली लीडर मारे जा रहे

इससे पहले 21 मई को हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए। इसमें 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी था।

21 मई की मुठभेड़ से 7 दिन पहले पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्रेगुट्टा ऑपरेशन की भी जानकारी दी थी। इसमें 31 नक्सलियों को मार गिराया था।

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर स्थित कर्रेगुट्टा के पहाड़ों पर सुरक्षाबलों ने 24 दिनों तक ऑपरेशन चलाया था।