5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijapur Encounter: नेशनल पार्क के जंगलों में मुठभेड़ जारी, एक और खूंखार नक्सली मारा गया, AK47 बरामद

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों को फिर बड़ी सफलता मिली है। नेशनल पार्क क्षेत्र में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में खूंखार नक्सली नेता मारा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
नेशनल पार्क के जंगलों में मुठभेड़ जारी (Photo source- Patrika)

नेशनल पार्क के जंगलों में मुठभेड़ जारी (Photo source- Patrika)

Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर इलाके के नेशनल पार्क इलाके में फिर से जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रहा है। बताया जा रहा है कि आज स्टेट कमेटी का नक्सली नेता ढेर हो गया है। वहीं सुरक्षाबलों को AK47 बारमद हुआ है।

बताते चलें कि जवानों और नक्सलियों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में एक और नक्सली का शव के साथ AK47 हथियार बरामद हुए। वहीं बीते दिन गुरुवार को हुए मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली इसी जगह मारा गया था। आज DRG के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें: Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर मुठभेड़ में अब तक 12 से अधिक नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद, 2 घायल

Bijapur Naxal Encounter: दरअसल, बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में नक्सली नेता सेंट्रल कमेटी सदस्य नरसिंहचलम उर्फ ​​गौतम उर्फ ​​सुधाकर के मारे जाने की खबर सामने आई है। वह छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में मोस्ट वांटेड था। सुधाकर पर तीनों राज्यों में करीब एक करोड़ रुपये का इनाम था।

वहीं जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में मारा गया सुधाकर नक्सलियों के शिक्षा विभाग का प्रभारी था। वह आंध्र प्रदेश के चिंतापलुडी गांव का रहने वाला था और पिछले तीन दशक से नक्सल गतिविधियों में सक्रिय था। यही वजह है कि एनकाउंटर को सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।