Rajyotsav 2025: नारायणपुर जिला में इस वर्ष का राज्योत्सव 2025 1 से 3 नवंबर तक शासकीय हाईस्कूल मैदान में बड़े उत्साह और सांस्कृतिक भव्यता के साथ आयोजित होगा।
Rajyotsav 2025: नारायणपुर जिला नारायणपुर में इस वर्ष का राज्योत्सव 1 से 3 नवबर तक बड़े ही उत्साह और सांस्कृतिक भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन शासकीय हाईस्कूल मैदान, नारायणपुर में संपन्न होगा, जिसमें जिले की संस्कृति, लोककला, संगीत और पारंपरिक विविधता की झलक देखने को मिलेगी।
जिला प्रशासन ने जिले के कलाकारों, विद्यार्थियों, शिक्षकों, शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से राज्योत्सव में अपनी प्रस्तुति देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रतिभागी अपने नाम, पता और प्रस्तुति का विवरण के साथ कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी, नारायणपुर में उपस्थित होकर पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है।
Rajyotsav 2025: तीन दिवसीय राज्योत्सव में जिले के विभिन्न विद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, गीत-संगीत, नाटक और लोककला की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी।