MP Board Result 2025: शिक्षा के क्षेत्र में नरसिंहपुर जिले का डंका प्रदेश में लगातार बज रहा है। जारी हुए दोनों कक्षाओं के परिणाम में नरसिंहपुर जिले ने प्रदेश में फिर सफलता का परचम लहराया है।
MP Board Result 2025:एमपी में बच्चों का इंतजार ख्तम हो चुका है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 6 मई को एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में नरसिंहपुर जिले का डंका प्रदेश में लगातार बज रहा है। जारी हुए दोनों कक्षाओं के परिणाम में नरसिंहपुर जिले ने प्रदेश में फिर सफलता का परचम लहराया है। 12वीं में नियमित 91.91 व प्राइवेट में 50.85 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
सरकारी स्कूलों का परिणाम 92.96 व प्राइवेट का 89.48 प्रतिशत रहा है। ग्राम सिंहपुरबड़ा की छात्रा खुशी पिता राजेश कश्यप ने प्रदेश की टॉप थी्र सूची में जगह बनाई है। वहीं दसवीं बोर्ड में नरसिंहपुर जिले के नियमित 92.73 प्रतिशत व प्राइवेट 61.36 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। सरकारी स्कूलों का परिणाम 93.69 प्रतिशत एवं प्राइवेट का परिणाम 90.74 प्रतिशत रहा है। दसवीं से टॉप थ्री में नेहा पिता विष्णु प्रजापति गोरखपुर मुंगवानी ने तीसरा स्थान बनाया है।
12वीं में संकायवार प्रदेश की मेरिट सूची में भी जिले के बच्चों ने जगह बनाई है। कला समूह में अनुराग पिता गोपाल प्रसाद साहू मुंगवानी ने नौंवा स्थान बनाया है। विज्ञान गणित समूह में जीवनलाल पिता मनोज बाथरे टैगोर स्कूल गाडरवारा ने नौंवा, अनामिका पिता बालचंद पटेल सेंटल पब्लिक स्कूल साइखेड़ा ने 10वां, वाणिज्य में नमन पिता प्रदीप अग्रवाल ज्ञानोदय तेंदूखेड़ा, वेदिका पिता बलराम यादव गाडरवारा ने सातवां एवं कृषि संकाय में साकेत पिता बिहारीलाल दुबे खुलरी ने दूसरा, जीव विज्ञान समूह में आस्था पिता नितेंद्र सिंह ठाकुर ने आठवां स्थान बनाया है।
कक्षा 10वीं की टॉप टेन सूची में प्राची पिता संतोष कौरव को पांचवा, वेदिका पिता कृष्ण कुमार पटेल गोटेगांव, रक्षा पिता पंचम मेहरा बालक हासे करेली, नम्रता पिता मुकेश नामदेव गाडरवारा, जयश्री पिता राजेंद्र लोधी उत्कृष्ट नरसिंहपुर, राजेश्वरी पिता मुकेश लोधी, काजल पिता नवलकिशोर पांडे गोटेगांव, अदिति पिता संपूर्ण कुमार दीक्षित गोटेगांव को सातवां स्थान मिला है। इसी तरह अदिति पिता देवेंद्र सिंह पटेल गाडरवारा, मान्यता पिता लवकेश शर्मा नरसिंहपुर ने आठवां स्थान बनाया है।
वहीं शिवम पिता मोहन विश्वकर्मा करेली, कंचन पिता नेत्रज पटेल करेली, श्रेया पिता सुरेंद्र कौरव नरसिंहपुर ने नौंवा, ख्याति पिता नरेंद्र राजपूत नरसिंहपुर, वर्तिका पिता अजय पारोची करेली, प्रांजल पिता दर्शन शर्मा तेंदूखेड़ा, श्रद्धा पिता बृजेश राजपूत साइखेड़ा, निशि पिता विनोद साहू बनवारी, रामकुमार पिता सुंदरलाल सोनी, वत्सला भागवत नारायण श्रीवास्तव नरसिंहपुर, अंशिका पिता रामशरण फौजदार करेली को दसवां स्थान मिला है।
नरसिंहपुर- 92.73 प्रतिशत
मंडला- 89.83 प्रतिशत
बालाघाट - 88.07 प्रतिशत
अनूपपुर - 87.66 प्रतिशत
नीमच - 87.29 प्रतिशत
शाजापुर - 86.22 प्रतिशत
सीहोर - 85.54 प्रतिशत
होशंगाबाद - 84.08 प्रतिशत
देवास - 84.05 प्रतिशत
झाबुआ - 83.88 प्रतिशत
नरसिंहपुर- 91.91
नीमच 86.34 फीसदी
शाजापुर 86.11 फीसदी
मंडला 85.5 फीसदी
सीधी 84.02 फीसदी
शहडोल 83.63 फीसदी
अनूपपुर 83.51 फीसदी
खंडवा 83.28 फीसदी
मंदसौर 83.16 फीसदी
होशंगाबाद 83.06 फीसदी