नरसिंहपुर

एमपी के इस जिले में बारिश के चलते 2 दिन की छुट्टी घोषित

MP News: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नरसिंहपुर जिला कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।

less than 1 minute read
फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण आम आदमी का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नरसिंहपुर जिले में लगातार हो रही बारिश के जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों में 8 और 9 जुलाई की छुट्टी घोषित कर दी है। भारी बारिश के कौडियां गांव में घर डूब गए हैं।


8 और 9 जुलाई की छुट्टी घोषित



नरसिंहपुर कलेक्टर शीतला पटले ने भारी बारिश के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए दिनांक 8 एवं 9 जुलाई 2025 को सभी शासकीय , अशासकीय , अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय ,नवोदय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। शिक्षक और कर्मचारी स्कूल में मौजूद रहेंगे।

बीते दिनों प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा। सिवनी में 9 घंटे की बारिश में ढाई इंच पानी गिरा। पचमढ़ी में सवा इंच, मलाजखंड में सवा इंच, शाजापुर में 1 इंच, छिंदवाड़ा में 1 इंच और शिवपुरी में 1 इंच बारिश हुई। सोमवार को जबलपुर, उमरिया, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट और अनूपपुर में स्कूलों और आंगनबाड़ियों की छुट्टी घोषित कर दी गई थी।

Published on:
08 Jul 2025 01:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर