MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी का ऐलान किया है। महेश्वर में होने वाली कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है।
MP News: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने शराबबंदी करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 17 धार्मिक शहरों में सभी तरह की शराब दुकानों पर ताले लगाए जाएंगे। बता दें कि, शुक्रवार को धार्मिक नगर महेश्वर में कैबिनेट बैठक होने जा रही है। जहां कल शराबबंदी वाले फैसले पर मुहर लग सकती है।
दरअसल, गुरुवार को सीएम डॉ मोहन यादव नरसिंहपुर के गोटेगांव में नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट के समापन पर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने घोषणा हम दोबारा एक निर्णय करने जा रहे हैं। हमारी सरकार के माध्यम से हम 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी की घोषणा कर रहे हैं।
आपको बता दें कि, तत्कालीन सीएम उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में 17 शहरों को पवित्र नगर घोषित किया गया था। इसी को देखते हुए मोहन सरकार ने शराबबंदी करने ऐलान किया है। जिसे महेश्वर में आयोजित कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है।
शुक्रवार को मोहन कैबिनेट की बैठक देवी अहिल्याबाई के किले की थीम पर बने डोम में होगी। जिसके लिए महेश्वर में एमपी टूरिज्म के नर्मदा रिट्रीट को महेश्वर किले की तर्ज पर सजाया गया है। साथ ही मंत्रियों के लिए वीआईपी भोजन की व्यवस्था की गई है। मोहन कैबिनेट के कई मंत्री आज रात को ही महेश्वर पहुंच जाएंगे।