नरसिंहपुर

नरसिंहपुर सड़क हादसा : एक की मौत, दूसरे को फसाकर दूर तक घसीटा

घटना के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने गाडरवारा अस्पताल के सामने शव के साथ विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने मांग की। घटना में बताया जाता है कि एनटीपीसी में लगे हाइवा में पीछे तरफ नंबर की जगह सिर्फ एचआर 84 लिखा है और शेष अंक पर पेंट््स लगा है। इसी वाहन ने नर्मदा के ककराघाट से स्नान कर बाइक से लौटे रहे ग्राम कौडिय़ा निवासी दीपक पिता कोमल प्रसाद धानक 26 वर्ष और अभिषेक पिता नरेंद्र धानक 25 वर्ष को टक्कर मारी।

2 min read

दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
नरसिंहपुर. जिले के तेंदूखेड़ा-गाडरवारा मार्ग पर भारी वाहनों की बेलगाम रफ्तार लगातार हादसे बढ़ा रही है। रविवार को नर्मदा स्नान कर बाइक से लौट रहे दो ग्रामीणों को फ्लाइएश के परिवहन में लगे एक 20 चक्का हाइवा क्रमांक एचआर 84-9566 ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे एक ग्रामीण हाइवा में इस तरह फसा कि उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरा काफी दूर तक घिसटता चला गया। जिसे काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निकलवाकर पहले गाडरवारा अस्पताल भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने गाडरवारा अस्पताल के सामने शव के साथ विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने मांग की। घटना में बताया जाता है कि एनटीपीसी में लगे हाइवा में पीछे तरफ नंबर की जगह सिर्फ एचआर 84 लिखा है और शेष अंक पर पेंट््स लगा है। इसी वाहन ने नर्मदा के ककराघाट से स्नान कर बाइक से लौटे रहे ग्राम कौडिय़ा निवासी दीपक पिता कोमल प्रसाद धानक 26 वर्ष और अभिषेक पिता नरेंद्र धानक 25 वर्ष को टक्कर मारी। जिससे दीपक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, लेकिन न तो पलोहाबड़ा पुलिस तत्काल यहां पहुंची और न ही घायल को अस्पताल भिजवाने, उसे वाहन से निकलवाने में सक्रियता दिखाई गई। जिससे लोगों में आक्रोश भड़क गया और लोगों ने शासन-प्रशासन की असंवेदनशीलता के खिलाफ रोष जताया।
चालक को पकडऩे बनाई पुलिस टीम
वहीं एसडीओपी गाडरवारा रत्नेश मिश्रा ने कहा कि हाइवा चालक घटना के बाद फरार है उसे पकडऩे पुलिस टीम लगी है और जल्द पकड़ लिया जाएगा। पीडि़त परिजनों की मांग पर एसडीएम द्वारा शासन एवं रेडक्रास व अन्य माध्यमों से राहत देने कार्रवाई की जा रही है।
पीडि़तों ने कहा दीपक के भरोसे था घर
फ्लाइएश में लगे वाहनों से बढ़ती घटनाओं और पीडि़त परिवार को एनटीपीसी से सहायता दिलाने की मांग करते हुए जब ग्रामीणों ने अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया तो पुलिस की सांसे फूलने लगी। ग्रामीणों को मनाने और मदद का भरोसा दिलाने पुलिस के अधिकारी सहित कुछ जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए। पीडि़त परिवार के लोगों ने कहा कि घटना में जिस दीपक की मौत हुई है वह परिवार में अकेला कमाने वाला था। उसकी 6 माह की बेटी, पत्नी के साथ दो बहने व वृद्ध-माता हैं। अब उनका पालन-पोषण कौन करेगा। एनटीपीसी से परिवार को आर्थिक राहत के साथ ही वहां नौकरी दिलाई जाए। मृतक के मामा ने बताया कि घायल युवक काफी देर तक हाइवा में फसा रहा, पुलिस देर से पहुंची। जिस हाइवा ने टक्कर मारी वह गाडरवारा तरफ जा रहा था।
प्रशासन नहीं लगा पा रहा रफ्तार पर लगाम
तेंदूखेड़ा-गाडरवारा मार्ग पर दिन रात फ्लाइएश व खनिज परिवहन करने वाले भारी वाहन मनमानी रफ्तार से दौड़ते हैं। बीते कुछ महीनों में ही यहां चार से पांच बड़े हादसे हो चुके हैं। जिसमें ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग भी की, लेकिन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेगी। जिससे मार्ग पर घटनाओं का क्रम नहीं थम रहा है। बीते दिनों ही एक बस को एक भारी वाहन ने कट मारा था जिससे बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।

Published on:
10 Mar 2025 06:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर