खान सर ने अपनी शादी की दूसरी रिसेप्शन पार्टी शुक्रवार को पटना के इमारत अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित की। यह पार्टी खास तौर पर छात्राओं के लिए आयोजित की गई थी।
देशभर में मशहूर पटना के खान सर ने अपनी शादी की दूसरी रिसेप्शन पार्टी शुक्रवार को पटना के इमारत अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित की। यह कार्यक्रम खास तौर पर छात्राओं के लिए आयोजित किया गया। इस पार्टी में 50 हजार से अधिक छात्राएं में शामिल हुईं। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
रिसेप्शन पार्टी में आईं छात्राओं पर खान सर ने फूल बरसाए। उन्होंने वॉकी-टॉकी लेकर पूरे इवेंट का प्रबंधन संभाला, ताकि किसी को भी असुविधा न हो।
इस रिसेप्शन में 150 से अधिक व्यंजनों का विशेष मेन्यू तैयार किया गया। इसमें वेज और नॉन वेज दोनों विकल्प थे। गोलगप्पे के स्टॉल पर लड़कियों की भारी भीड़ लग गई।
छात्राएं खान सर की पत्नी से मिलने के लिए बेहद उत्साहित थीं, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी। खान सर की पत्नी ऑफिस से छुट्टी नहीं मिलने के कारण आयोजन में शामिल नहीं हो सकी।
खान सर ने बताया कि उनकी पत्नी का नाम एएस खान है। इससे पहले खान सर ने अपनी शादी की जानकारी लाइव क्लास के दौरान दी थी। उन्होंने बताया था कि भारत-पाक युद्ध के समय उन्होंने शादी की थी। उन्होंने सबसे पहले इसकी जानकारी अपने छात्रों को दी थी।
खान सर ने शादी के बाद पहली रिसेप्शन पार्टी दी थी। इसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई राजनीतिक दिग्गज और नामचीन शिक्षकों ने शिरकत किया। सभी ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दी थीं।