बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा इलाके में दोस्तों के साथ एक निर्माणाधीन इमारत में देर रात पार्टी करने गई युवती की रील बनाने के दौरान पैर फिसलने से मौत हो गई।
रील बनाने का शौक अक्सर कई लोगों के लिए भारी नुकसान का कारण बन जाता है। अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती है जहां लोग रील बनाते हुए किसी हादसे की चपेट में आ जाते है। ऐसी घटनाओं में लोगों को कई बार अपनी किमती चीजों का नुकसान उठाना पड़ता है और कई मामलों में तो लोगों की जान भी चली जाती है। ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु में सामने आया है जहां एक युवती रील बनाने के लिए एक निर्माणाधीन इमारत की 13 वीं मंजिल पर चढ़ गई और फिर अचानक उसका पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई। मामला परप्पना अग्रहारा इलाके का है जहां 20 साल की युवती देर रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी के लिए इस इमारत में गई थी।
इसी दौरान कथित तौर पर उसका प्रेम संबंधित मुद्दे पर अपने दोस्तों से कोई विवाद हो गया और वह सोशल मीडिया के लिए दुख भरी रील रेकॉर्ड करने इमारत की छत पर चली गई। रील बनाने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह लिफ्ट शाफ्ट स्पेस में गिर गई। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद युवती के दोस्त मौके से फरार भाग खड़े हुए।
युवती मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी और बेंगलुरु में एक शॉपिंग मार्ट में काम करती थी। डीसीपी फातिमा ने कहा, लड़की अपने दोस्तों के साथ इमारत में पार्टी कर रह थी। फिर वह छत पर जाके रील बनाने लगी और उसका पैर फिसल गया। लड़की लिफ्ट शाफ्ट स्पेस में गिर गई और उसकी मौत हो गई। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, यह घटना किस रिश्ते की वजह से हुई है यह अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत रिपोर्ट (यूडीआर) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।