राष्ट्रीय

Kirti Chakra awardee: Captain Anshuman Singh की विधवा पत्नी पर इस शख्स ने किया अश्लील कमेंट, NCW ने दिल्ली पुलिस से गिरफ्तारी की मांग की

Kirti Chakra awardee शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी के लिए एक्स पर एक युवक ने बेहद अपमानजनक टिप्पणी की है। सोशल मीडिया यूजर्स आरोपी युवक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

2 min read
Captain Anshuman Singh widow Smriti Singh

Obscene Comment on Captain Anshuman Singh's widow wife Smriti Singh: हाल ही कैप्टन अंशुमान सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र प्रदान किया गया। यह सम्मान लेने उनकी विधवा पत्नी स्मृति सिंह (Captain Anshuman Singh's widow Smriti Singh) ने लिया। एक व्यक्ति ने स्मृति सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी (Obscene Comment) की है जिसके चलते सोशल मीडिया पर उबाल देखने को मिल रहा है। स्मृति सिंह को अपमानित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया यूजर्स सख्त कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी टिप्पणी का संज्ञान लिया है और दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर उस व्यक्ति के खिलाफ तत्काल और उचित कार्रवाई की मांग की है। अहमद के. नाम के शख्स ने स्मृति सिंह के बारे में बेहद गंदी और घटिया टिप्पणी की है और यही वजह है कि पत्रिका डॉटकॉम इसे यहां प्रकाशित नहीं कर रहा है।

सहयोगियों को बचाने में गई कैप्टन अंशुमान की जान

राष्ट्रपति भवन में स्मृति सिंह कीर्ति चक्र लेने गई और यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर हुई जिसपर एक व्यक्ति ने बेहद घटिया तरीके की टिप्पणी लिखी है। अशंमान सिंह को यह सम्मान सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सेना शिविर में अपने सहयोगियों को बचाने की कोशिश करते हुए खुद की जान चले जाने के लिए दी गई है। 19 जुलाई 2023 की रात को शॉर्ट सर्किट के कारण भारतीय सेना के कैंप में गोला-बारूद के ढेर में आग लग गई, जहां अंशुमान तैनात थे। 26 वर्षीय कैप्टन सिंह ने फाइबरग्लास की एक झोपड़ी को आग की लपटों में घिरा देखा और तुरंत अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए जी जान से जुट गए। उन्होंने चार से पांच व्यक्तियों को सफलतापूर्वक बचा भी लिया। हालांकि आग जल्द ही पास के चिकित्सा जांच कक्ष में फैल गई और वह खुद ही बुरी तरह से झुलस गए। कैप्टन सिंह 26 पंजाब में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात थे। कैप्टन सिंह को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया गया और उनकी पत्नी स्मृति और मां ने इसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) से प्राप्त किया।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कमेंट को भद्दा करार दिया

कई यूजर्स ने सैनिक को भावभीनी श्रद्धांजलि पोस्ट की, वहीं एक यूजर ने असम्मानजनक टिप्पणी पोस्ट की, जिसे एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा (Delhi Police Commissioner Sanjay Arora) को लिखे अपने पत्र में "भद्दा" करार दिया है। आयोग ने यह भी कहा कि दिल्ली निवासी अहमद के नाम के व्यक्ति ने यह टिप्पणी की जो भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 79 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 का उल्लंघन है। महिला आयोग ने कहा, "NCW इस व्यवहार की निंदा करता है और तत्काल आग्रह करता है इस बारे में पुलिस कार्रवाई हो।'' एनसीडब्ल्यू ने पुलिस से उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने और तीन दिनों के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है।

Updated on:
10 Jul 2024 03:21 pm
Published on:
10 Jul 2024 02:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर