Crime News: गुजरात के अहमदाबाद में दिनदहाड़े 28 किलो चांदी से भरा बैग लूटने का मामला सामने आया है। वहीं यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Crime News: गुजरात के अहमदाबाद में दिनदहाड़े 28 किलो चांदी से भरा बैग लूटने का मामला सामने आया है। वहीं यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चांदी लूट की शिकायत कृष्णनगर थाने में दर्ज हुई है। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति सड़क किनारे स्कूटी पर आगे पैर के पास चांदी से भरा बैग रखकर खड़ा है। तभी अचानक पीछे से एक महिला मुंह पर दुप्ट्टा बांध और हाथों में ग्लव्स पहनकर आई और बैग को खींचकर तेजी से भागती है। हालांकि बैग के वजन से एक बार वह लड़खड़ाती है, लेकिन वह रुकती नहीं है।
वहीं थोड़ी आगे एक बाइक सवार उसका साथी खड़ा था। इसके बाद महिला बाइक पर बैठती है और दोनों भागते हैं। इस दौरान एक्टिवा वाले व्यक्ति को ये समझने में थोड़ा समय लगता है कि उसके साथ बड़ी लूट हो गई है। हालांकि स्कूटी सवार उसके पीछे भागता है लेकिन तब तक दोनों निकल चुके होते हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
कृष्णनगर थाना में लूट की शिकायत दर्ज हुई है। शिकायत के अनुसार सरदार चौक पर स्थित एक ज्वेलर्स दुकान के पास चांदी से भरी दो बैग के साथ एक व्यक्ति एक्टिवा पर बैठा था। एक बैग में 28 किलो और दूसरे में 16 किलो चांदी थी। फिलहाल पुलिस महिला और बाइक सवार की तलाश में जुटी हुई है। इस लूट के मामले में क्राइम ब्रांच. भी जांच में जुट गई है।