UIDAI आधार कार्ड के नए डिजाइन में अब सिर्फ फोटो और एनक्रिप्टेड QR कोड होगा, जिससे डेटा शेयरिंग पूरी तरह सुरक्षित होगी।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड के मौजूदा डिजाइन में ऐतिहासिक बदलाव करने जा रहा है। नए प्रस्ताव के अनुसार, अब आधार कार्ड (Aadhar Card) पर नाम, पता, जन्मतिथि और 12 अंकों का आधार नंबर जैसी कोई भी जानकारी प्रिंट नहीं की जाएगी। कार्ड पर सिर्फ आपकी फोटो और एक QR कोड होगा, जिसमें सारी डिटेल्स एन्क्रिप्टेड रूप में सुरक्षित रहेंगी।
UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने PTI को बताया कि अभी भी कई होटल, इवेंट ऑर्गनाइजर, हाउसिंग सोसाइटी और दफ्तर आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर उसे अपने पास स्टोर कर लेते हैं, जबकि आधार एक्ट-2016 में यह पूरी तरह प्रतिबंधित है। इससे लोगों का निजी डेटा चोरी होने या दुरुपयोग होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा,
“जब तक कार्ड पर सारी जानकारी छपी रहेगी, लोग उसी कागज को देखकर पहचान करते रहेंगे और कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाते रहेंगे। इसलिए हम प्रिंटेड डिटेल्स पूरी तरह हटा रहे हैं।” नया कार्ड ऐसा होगा कि बिना अधिकृत QR स्कैनर के कोई भी आपका नाम-पता नहीं पढ़ सकेगा। नकली आधार कार्ड बनाना भी लगभग नामुमकिन हो जाएगा।
UIDAI की हाई-लेवल बैठक 1 दिसंबर 2025 को प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे सभी नए और डुप्लीकेट आधार कार्ड नए डिजाइन में ही जारी होंगे।
साथ ही UIDAI मौजूदा mAadhaar ऐप को बंद करके एक नया हाई-सिक्योरिटी ऐप ला रहा है। इस ऐप की खास बातें: