Aadhaar Card online Update: अपने आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर और उम्र को लेकर कुछ चेंजेस करवाना चाहते हैं तो लास्ट डेट से पहले अपने आधार को फ्री में अपडेट करवा लिजिए।
Aadhaar Card Free Update Last Date: आधार कार्ड सभी भारतीयों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। जॉब हो या कोई सरकारी स्कीम, बैंक से रिलेटेड काम हो या पहचान की जरुरत हर जगह आधार कार्ड काम आता है। ऐसे में आधार का अपडेट (Aadhar Card Download) रहना आवश्यक है। बता दें कि आधार कार्ड को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट (Online Update) करने की समयसीमा अब खत्म होने वाली है। क्या आधार को हर 10 साल पर अपडेट करना आवश्यक है। आइए जानते हैं विस्तार से-
आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) सभी को 10 साल के बाद आधार जानकारी अपडेट करने की सलाह देती है। UIDAI 14 सितंबर 2024 तक फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा दे रहा है। डेडलाइन खत्म होने के बाद आपको इसके लिए शुल्क देना होगा। 10 साल के बाद आधार को अपडेट कर लें। बता दें कि UIDAI आधार को हर 10 साल में अपडेट करने की सलाह देता है, मगर यह आवश्यक नहीं है। पहचान प्रमाण (POI) और पते के प्रमाण (POA) दस्तावेजों को मुफ्त में अपडेट करने के लिए आपके पास समय कम है।
Step 1: आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) पर जाएं। इसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
Step 2: अब माय आधार (My Aadhaar) टैब पर क्लिक करके ड्रॉपडाउन मेनू से ‘अपडेट योर आधार’ विकल्प को चुनें।
Step 3: इसके बाद आपको ‘अपडेट आधार डिटेल (Online)’ पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। यहां ‘अपडेट डॉक्यूमेंट’ पर क्लिक करके अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके OTP के लिए ‘सेंड OTP’ पर क्लिक करें।
Step 4: इसके बाद OTP दर्ज करके ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें और जनसांख्यिकीय विवरण चुनें, जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं (नाम, पता, जन्म तिथि, आदि) और नई जानकारी को सही-सही भरें।
Step5: अब ‘सबमिट’ पर क्लिक करें और अपने अपडेट रिक्वेस्ट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें और ‘सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट’ पर क्लिक करें। अंत में आपको अपने रिक्वेस्ट स्टेटस को ट्रैक करने के लिए SMS के जरिए एक अपडेट अनुरोध संख्या (URN) प्राप्त होगी।