राष्ट्रीय

केरल एक्सप्रेस से युवती को दिया धक्का, लहुलुहान हालत में मिली, नशे में धुत आरोपी गिरफ्तार

Kerala Express: केरल से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक अधेड़ व्यक्ति ने चलती ट्रेन से एक युवती को धक्का दे दिया। आरोपी युवती की सहेली को भी ट्रेन से बाहर फेंक रहा था, लेकिन सहयात्रियों ने उसे किसी तरह बचाया...

less than 1 minute read
Nov 03, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

Kerala Express: केरल में एक चलती से ट्रेन (Train) से अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने 19 वर्षीय युवती को धक्का देकर बाहर गिरा दिया। हादसे में युवती में गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी ने युवती की सहेली को भी ट्रेन से बाहर धकेलने की कोशिश की, लेकिन सहयात्रियों ने उसे किसी तरह बचा लिया। इस दौरान ट्रेन में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान तिरुवनंतपुरम के वेल्लाराडा निवासी सुरेश कुमार (48) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें

Chhath Special: बिहार से इन रूटों पर चल रही 90 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट और टाइमिंग

केरल एक्सप्रेस से युवती को दिया धक्का

रेलवे पुलिस ने कहा कि अलुवा से तिरुवनंतपुरम जा रही केरल एक्सप्रेस ट्रेन वर्कला और कडक्कवूर स्टेशन के बीच अयंती पुल के पास पहुंची थी। तभी आरोपी सुरेश ने शौचालय से बाहर निकल रही युवती को धक्का दे दिया। इससे युवती का संतुलन बिगड़ा और ट्रेन से गिर गई। घायल युवती को सिर, गले और कई जगह चोटें आई हैं। उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने आगे कहा कि आरोपी ने उस दौरान युवती की सहेली पर भी हमला कर गिराने की कोशिश की थी, लेकिन उसने ट्रेन का दरवाजा मजबूती से पकड़ लिया। अन्य यात्रियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और अर्चना को ऊपर खींचकर बचा लिया। यात्रियों ने तत्काल रेलवे पुलिस को सूचना दी।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामला सामने आने के बाद थंपनूर रेलवे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन में सवार सुरेश कुमार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, सुरेश कुमार शराब के नशे में था और उसका व्यवहार असामान्य था। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Published on:
03 Nov 2025 11:08 am
Also Read
View All

अगली खबर