राष्ट्रीय

Aero India 2025: राफेल में एयरफोर्स की महिला पायलट करेगी ‘शक्ति फॉर्मेशन’ का नेतृत्व, शो के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Aero India 2025: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह भी दो विमानों के साथ तेजस फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jet) उड़ाने वाली देश की पहली और एकमात्र महिला पायलट हैं।

2 min read
Feb 09, 2025

Aero India 2025: एशिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनियों में से एक एयरो इंडिया शो 10 से 14 फरवरी तक बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित होने वाला है। रक्षा मंत्रालय की ओर से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और अंतरिक्ष विभाग के सहयोग से आयोजित इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में अत्याधुनिक विमानन तकनीक और रोमांचकारी हवाई प्रदर्शन दिखाए जाएंगे। भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह (Shivangi Singh) बेंगलुरु के येलहंका वायुसेना स्टेशन (Yelahanka Air Force Station) पर ‘शक्ति फॉर्मेशन (Sakti Formation) का नेतृत्व करेंगी। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह भी दो विमानों के साथ तेजस फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। बता दें कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jet) उड़ाने वाली देश की पहली और एकमात्र महिला पायलट हैं।

Air Force's Surya Kiran Aerobatic team performs during the final rehearsal ahead of 'Aero India 2025'

लड़ाकू विमानों ने की रिहर्सल

लड़ाकू विमानों ने पहले ही रिहर्सल उड़ानें शुरू कर दी हैं और हज़ारों विमानन उत्साही लोगों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है। अगर आप बेंगलुरु में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं, तो एयरो इंडिया शो 2025 में जाने से पहले आपको ये बातें जान लेनी चाहिए-

An IAF aircraft during the final rehearsal for Aero India 2025

एयरो इंडिया शो 2025 रजिस्ट्रेशन

आगंतुकों को आधिकारिक एयरो इंडिया वेबसाइट पर ''विजिटर रजिस्ट्रेशन'' अनुभाग चुनकर पंजीकरण करना होगा। दो प्रकार के पास उपलब्ध हैं:

  • बिजनेस पास : भारतीय नागरिकों के लिए 5,000 रुपये; विदेशी नागरिकों के लिए 150 अमेरिकी डॉलर (10-12 फरवरी तक के व्यावसायिक दिनों के लिए वैध, इसमें प्रदर्शनी में प्रवेश और कार पार्किंग पास शामिल है)।
  • सामान्य आगंतुक पास : भारतीय नागरिकों के लिए 2,500 रुपये; विदेशी नागरिकों के लिए 50 अमेरिकी डॉलर (सार्वजनिक दिनों पर वैध)।

एयरो इंडिया शो 2025 के लिए पंजीकरण कैसे करें

  1. आधिकारिक वेबसाइट aeroindia.gov.in पर जाएं ।
  2. "आगंतुक पंजीकरण" पर क्लिक करें और अपनी पास श्रेणी चुनें।
  3. आवश्यक विवरण भरें और भुगतान करें।
  4. सफल पंजीकरण के बाद, पास विवरण सहित एक पुष्टिकरण ईमेल भेजा जाएगा।
Published on:
09 Feb 2025 07:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर