Aero India 2025: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह भी दो विमानों के साथ तेजस फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jet) उड़ाने वाली देश की पहली और एकमात्र महिला पायलट हैं।
Aero India 2025: एशिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनियों में से एक एयरो इंडिया शो 10 से 14 फरवरी तक बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित होने वाला है। रक्षा मंत्रालय की ओर से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और अंतरिक्ष विभाग के सहयोग से आयोजित इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में अत्याधुनिक विमानन तकनीक और रोमांचकारी हवाई प्रदर्शन दिखाए जाएंगे। भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह (Shivangi Singh) बेंगलुरु के येलहंका वायुसेना स्टेशन (Yelahanka Air Force Station) पर ‘शक्ति फॉर्मेशन (Sakti Formation) का नेतृत्व करेंगी। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह भी दो विमानों के साथ तेजस फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। बता दें कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jet) उड़ाने वाली देश की पहली और एकमात्र महिला पायलट हैं।
लड़ाकू विमानों ने पहले ही रिहर्सल उड़ानें शुरू कर दी हैं और हज़ारों विमानन उत्साही लोगों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है। अगर आप बेंगलुरु में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं, तो एयरो इंडिया शो 2025 में जाने से पहले आपको ये बातें जान लेनी चाहिए-
आगंतुकों को आधिकारिक एयरो इंडिया वेबसाइट पर ''विजिटर रजिस्ट्रेशन'' अनुभाग चुनकर पंजीकरण करना होगा। दो प्रकार के पास उपलब्ध हैं: