राष्ट्रीय

Ahmedabad Plane Crash के बाद रेलवे ने दिल्ली, मुंबई के लिए किया स्पेशल ट्रेन का ऐलान, जानिए डिटेल

Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद यर इंडिया ने 12 से 14 जून के बीच अहमदाबाद से आने-जाने वाली उड़ानों पर बुक किए गए यात्रियों के लिए एक बार की छूट बढ़ा दी है।

2 min read
Jun 12, 2025
Ahmedabad Plane Crash (Photo-X)

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया विमान हादसे (फ्लाइट AI171) के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। जिसके कारण कई यात्री फंस गए। इस स्थिति से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने अहमदाबाद से दिल्ली और मुंबई के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है।

विशेष ट्रेनों की डिटेल:

  • अहमदाबाद से दिल्ली: एक विशेष वातानुकूलित (AC) ट्रेन रात 11:30 बजे अहमदाबाद से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी।
  • अहमदाबाद से मुंबई: एक विशेष वातानुकूलित (AC) ट्रेन रात 12:00 बजे अहमदाबाद से मुंबई के लिए रवाना होगी।
  • दोनों ट्रेनें AC-3 टियर कोच वाली होंगी।

एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन अस्थायी रूप से किया निलंबित

बता दें कि इस हादसे के कारण अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया, जिसके चलते यात्रियों को वैकल्पिक परिवहन की आवश्यकता पड़ी।

आपताकालीन नंबर किए जारी

वहीं अहमदाबाद सिटी पुलिस ने पुलिस आपातकालीन सेवाओं और अहमदाबाद विमान दुर्घटना के संबंध में जानकारी के लिए आपातकालीन नंबर 07925620359 जारी किया है।

एयर इंडिया ने लिया राहत भरा फैसला

इस हादसे के बाद एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए राहत भरा एक फैसला लिया है। एयर इंडिया ने 12 से 14 जून के बीच अहमदाबाद से आने-जाने वाली उड़ानों पर बुक किए गए यात्रियों के लिए एक बार की छूट बढ़ा दी है। यह छूट 12 जून तक जारी किए गए टिकटों के लिए लागू होगी।

लगाया गया सहायता डेस्क

बता दें कि लंदन जाने वाली एयर इंडिया विमान दुर्घटना के यात्रियों के रिश्तेदारों के लिए अस्थायी रूप से बंद अहमदाबाद हवाई अड्डे के बाहर एक सहायता डेस्क और सहायता क्षेत्र स्थापित किया गया।

242 लोग थे सवार

बता दें कि इस विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। दुर्घटना दोपहर करीब 1:38 बजे हुई, जब विमान ने टेकऑफ के तुरंत बाद मेडिकल कॉलेज के एक हॉस्टल की इमारत पर गिरकर आग के गोले में तब्दील हो गया। यह हादसा मेहगनीनगर क्षेत्र में हुआ।

स्पेशल ट्रेन के लेकर भी उठे सवाल

दरअसल, एक दिन पहले बीएसएफ जवानों को अमरनाथ यात्रा ड्यूटी के लिए जर्जर और गंदी ट्रेन दी थी। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसको लेकर लोगों ने सरकार की काफी आलोचना की थी। वहीं इसके बाद रेलवे ने चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर की गई।

Also Read
View All

अगली खबर