Ahmedabad Plane Crash: हादसे में विमान में मौजूद विश्वास जीवित बच गए। विश्वास सीट नंबर 11A पर बैठे थे। उन्होंने बताया कि टेक-ऑफ के 30 सेकंड बाद एक जोरदार धमाका हुआ, और विमान क्रैश हो गया।
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे में एकमात्र जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद विश्वास ने अपने भाई अजय की अर्थी को कंधा दिया, जिनकी इस हादसे में दुखद मृत्यु हो गई थी। अंतिम संस्कार के दौरान विश्वास फूट-फूटकर रो पड़े।
12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान, उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद बी.जे. मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल के पास एक हॉस्टल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बता दें कि इस विमान में 242 लोग मौजूद थे, जिसमे से 241 की मौत हो गई, जिसमें विश्वास के भाई अजय भी शामिल ते।
बता दें कि इस हादसे में विमान में मौजूद विश्वास जीवित बच गए। विश्वास सीट नंबर 11A पर बैठे थे। उन्होंने बताया कि टेक-ऑफ के 30 सेकंड बाद एक जोरदार धमाका हुआ, और विमान क्रैश हो गया।
विश्वास ने बताया था कि कि वह आपातकालीन निकास द्वार के पास बैठे थे, जिसके कारण वह विमान से बाहर निकल पाए। उन्होंने कहा, "मैंने अपने चारों ओर शव देखे। मैं डर गया था, लेकिन किसी तरह मैंने अपनी सीट बेल्ट खोली और बाहर निकला।"
बता दें कि विश्वास कुमार दीव के मूल निवासी हैं और यूके में बसे हुए हैं। उनके भाई से उनका डीएनए मैच होने के बाद अजय की डेड बॉडी विश्वास को सौंप दिया गया। जिसके बाद आज अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान अपने भाई की अर्थी को कंधा देने के दौरान विश्वास फूट-फूटकर रोए।
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्वास से मुलाकात की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे हालचाल भी पूछा। वहीं मीडिया से बात करते हुए विश्वास ने कहा था कि यह सब मेरी आंखों के सामने हुआ था और मुझे विश्वास नहीं हुआ कि मैं बच गया।