राष्ट्रीय

ब्रिटेन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान को मिली धमकी, रियाद में इमरजेंसी लैंडिंग

यूके से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के A।114 विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद सऊदी अरब के रियाद में विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई।

less than 1 minute read
Jun 22, 2025
Air India (Photo: ANI)

यूके से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद उसकी सऊदी अरब के रियाद में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसके बाद A।114 विमान की पूरी तरह से सुरक्षा जांच की गई लेकिन इसमें किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तू नहीं मिली। एयरलाइन ने बताया कि यात्रियों को दिल्ली लाने के लिए किसी अन्य विमान की व्यवस्था की जा रही है। दूसरे विमान की व्यवस्था होने तक एयरलाइन ने यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था भी कर दी है।

अहमदाबाद हादसे के बाद बढ़ाई जांच

दरअसल, 12 जून को हुए अहमदाबाद हादसे के बाद से एयर इंडिया ने अपने विमानों की जांच बढ़ा दी है। इसके अलावा मध्य एशिया के एयर स्पेस प्रतिबंधों के चलते भी विमान सेवाओं में देरी हो जाती है। साथ ही एयर इंडिया विमानों की कमी का भी जिक्र किया है।

जयपुर में भी एयर इंडिया को बम से उड़ाने को लेकर मुकदमा दर्ज

यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया के किसी विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की धमकी एयर इंडिया के विमानों को मिल चुकी है। राजधानी जयपुर में भी एयर इंडिया को बम से उड़ाने की धमकी से जुड़ा एक मुकदमा दर्ज है। यहां अज्ञात लोगों ने व्हाट्सअप के जरिए जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दी है।

Updated on:
22 Jun 2025 05:12 pm
Published on:
22 Jun 2025 05:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर