संसद में अखिलेश यादव ने कहा कि 100 करोड़ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्था करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन भाजपा सरकार समय पर अमृत स्नान कराने में भी विफल रही।
लोकसभा में बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों के सही आंकड़े जारी करने की मांग की। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि व्यवस्था करने के बजाय विज्ञापन किए जा रहे हैं। सपा प्रमुख ने कहा कि 100 करोड़ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्था करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन भाजपा सरकार समय पर अमृत स्नान कराने में भी विफल रही।
उन्होंने कहा, "खोया-पाया केंद्र सहायता प्रदान करने में विफल रहे।" यादव ने भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखने की भी मांग की। उन्होंने भगदड़ पर सर्वदलीय बैठक की भी मांग की। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि सरकार मृतकों की संख्या छिपा रही है।
बड़े आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि सरकार ने सबूत मिटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि लोग तीर्थयात्रा के लिए महाकुंभ में पहुंचे, लेकिन अपने प्रियजनों के शवों के साथ लौट आए। इस बीच, सरकार ने हताहतों के बाद पुष्प वर्षा की।
लोकसभा में बोलते हुए उन्होंने महाकुंभ की सुरक्षा सेना को सौंपने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि 'डबल इंजन' (भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार) आपस में टकरा रहे हैं।