राष्ट्रीय

Ministry of Home Affairs: गृह मंत्री अमित शाह के मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी, जयपुर, अहमदाबाद और दिल्ली में भी मिली थी धमकी

Ministry of Home Affairs: स्कूल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह के मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

less than 1 minute read

Ministry of Home Affairs: स्कूल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह के मंत्रालय को उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल से आई धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं लेकिन इसे हॉक्स मेल माना जा रहा है। हांलाकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाते हुए दमकलकर्मियों की भी तैनाती कर दी गई है।
गृह मंत्रालय के भवन को खाली कराते हुए डॉग स्क्वॉड की टीम ने पूरे परिसर की तलाशी ली है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। तलाशी के बाद दिल्ली पुलिस ने धमकी वाले ईमेल को फेक करार दिया है। बताया जा रहा है कि यह मेल दोपहर करीब तीन बजे आया। इसमें गृह मंत्रालय के भवन को उड़ाने की धमकी दी गई थी।
गौरतलब है कि जयपुर,अहमदाबाद और दिल्ली के स्कूलों को धमकी दी गई थी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जयपुर में करीबन एक दर्जन स्कूलों तो दिल्ली में 200 स्कूलों पर एक साथ मेल भेजे गए थे। इसके बाद करीब दो दर्जन एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को भी धमकी दी गई थी। हालांकि तलाशी के बाद यहां भी कुछ नहीं मिला और फर्जी मेल करार दिया गया।

Also Read
View All

अगली खबर