राष्ट्रीय

अनिल विज बोले- सरकार मैं खुद हूं, कोई शिकायत नहीं

ईडी की कार्रवाई को लेकर अनिल विज ने रॉबर्ड वाड्रा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ गलत हुआ होगा तभी ईडी की जांच हो रही है।

2 min read
Mar 31, 2025
Anil Vij

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज अपनी बेबाक बयानबाजी और समय-समय पर सरकार के साथ नाराजगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन, अब उन्होंने खुद साफ कर दिया है कि उनका किसी से कोई गिला-शिकवा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह खुद सरकार हैं और मंत्री होते हुए उनकी कोई भी शिकायत का सवाल ही नहीं उठता। कर्ण लेक पर रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कई अहम मुद्दों पर अपनी राय दी। गन कल्चर पर बात करते हुए उन्होंने इसे गलत बताया और कहा कि समाज में विकार आ रहे हैं। विज ने कहा कि हथियारों का प्रदर्शन समाज में हिंसा और डर का माहौल बनाता है, जिसे खत्म किया जाना चाहिए।

क्या मनोहर लाल बनेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष?

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर अनिल विज ने कहा कि यह केंद्रीय नेतृत्व का मामला है और इस पर उनका कुछ कहने का अधिकार नहीं है। यह फैसला पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा और वह इस पर टिप्पणी करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। ईडी की कार्रवाई को लेकर अनिल विज ने रॉबर्ड वाड्रा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ गलत हुआ होगा तभी ईडी की जांच हो रही है। ईडी उन्हीं लोगों की जांच करती है, जिन्होंने गलत काम किया हो। यह जांच होने से निश्चित रूप से तकलीफ होती है, लेकिन यह व्यवस्था का हिस्सा है।

राहुल गांधी द्वारा कुंभ मेले में भाग न लेने पर वाड्रा के बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने आप को क्या समझते हैं? उन्होंने कहा कि जहां अन्य सभी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भी गए, वहां राहुल गांधी का न जाना समझ से परे है। उनका रवैया यह दर्शाता है कि वह स्वयं को दूसरों से कहीं ऊपर मानते हैं।

कांग्रेस के बहाने राहुल पर निशाना

कांग्रेस के प्रदेश स्तर पर संगठन नहीं बनने को लेकर अनिल विज ने कहा कि संगठन बनाने के लिए एक से अधिक व्यक्ति का होना जरूरी होता है। कांग्रेस में ऊपर से नीचे तक एक ही नेता है और वह नेता राहुल गांधी हैं। इसी वजह से कांग्रेस में प्रदेश स्तर पर कोई संगठन नहीं बन पा रहा है। हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव न होने पर भी अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी निर्णय सही तरीके से लेने की स्थिति में नहीं है, और इस कारण वे नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर सके हैं।

बजट सत्र पर अनिल विज ने कहा कि सभी को विधानसभा में अपना पक्ष रखने का अवसर मिला है और यह स्वस्थ प्रजातंत्र का प्रतीक है। उन्होंने यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने की योजना का भी जिक्र किया। इसके अलावा, खेदड में भी एक और प्लांट लगाने की तैयारी चल रही है। विज ने कहा कि बिजली की खपत बढ़ने के कारण बिजली उत्पादन को बढ़ाया जा रहा है, ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो। इसके लिए बाहर से बिजली खरीदनी पड़ती है, जो महंगी होती है।

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में अनिल विज ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाएगा और इसके तहत कुछ गांवों का चयन कर लिया गया है, जहां सोलर पावर हाउस स्थापित किए जाएंगे। इन हाउस से ट्यूबवेल को बिजली सप्लाई की जाएगी, जिससे किसानों को लाभ होगा और सौर ऊर्जा का सही उपयोग हो सकेगा।

Published on:
31 Mar 2025 09:22 am
Also Read
View All

अगली खबर