राष्ट्रीय

अगर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया तो देंगे तगड़ा जवाब- सेना

एयरमार्शल भारती ने कहा कि हमने उन्हें मैसेज भेजा कि हम पर किए गए हमले का जवाब हमने दिया है। अगर आज रात भी ऐसा किया तो हम जवाब देंगे।

3 min read
May 11, 2025
BSF के 16 जवानों को

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती मौजूद रहें। DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा आप सभी अब तक उस क्रूरता और नृशंस तरीके से परिचित हो चुके हैं, जिसमें 22 अप्रेल को पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी। 

आतंकियों को खत्म करना था मकसद

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकियों को खत्म करना था। हमने 100 आतंकियों को खत्म किया,  जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे लक्ष्य शामिल थे, जो IC814 के हाईजैक और पुलवामा ब्लास्ट में शामिल थे। साथ ही आतंकी ठिकानों को उड़ाने के भी सबूत दिखाए। आतंकी हमले का सेना ने जवाब दिया। 

पाकिस्तान ने ड्रोन और एयरक्राफ्ट से किया हमला

राजीव घई ने कहा कि 9-10 मई की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और एयरक्राफ्ट से फिर हमला किया। एयरफील्ड और जरूरी इंस्टॉलेशन को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन एयरफोर्स-आर्मी एयर डिफेंस ने उनकी कोशिशों को नाकाम किया।

 DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा इसने सीमा पार आतंकवादी परिदृश्य पर बहुत ही परिश्रमपूर्वक और सूक्ष्म स्तर पर कार्रवाई शुरू की तथा आतंकवादी शिविरों और प्रशिक्षण स्थलों की पहचान की। कई जगहें सामने आईं, लेकिन जैसे-जैसे हमने और विचार-विमर्श किया, हमें एहसास हुआ कि इनमें से कुछ आतंकी केंद्र अब मौजूद नहीं थे और हमसे प्रतिशोध के डर से पहले ही खाली कर दिए गए थे। वहां 9 शिविर थे, जिनसे आप सभी परिचित हैं तथा हमारी विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने उसकी पुष्टि की। इनमें से कुछ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में थे, जबकि कुछ अन्य पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित थे। लश्कर-ए-तैयबा का गढ़ मुरीदके जैसे नापाक स्थानों ने वर्षों से अजमल कसाब और डेविड हेडली जैसे कुख्यात लोगों को जन्म दिया है।

एयरमार्शल भारती ने कहा कि पाकिस्तान ने 7 मई की शाम UAV और ड्रोन से हमला किया। ये किसी लहरों की तरह थे। इनमें से 3 लैंड कर पाए, लेकिन ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। हमने उनके आंतकवादियों को निशाना बनाया। उन्होंने मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर और सिविलियंस को निशाना बनाया।

एयरमार्शल भारती ने कहा कि हालात कठिन है, हम यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करना चाहते थे, लेकिन जरूरी हो गया था। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के मुरिदके स्थित आतंकी शिविर को सटीक मिसाइल हमले में पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। ये वही इलाका है जिसे लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का गढ़ माना जाता है। 

भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई ना तो पाकिस्तान की सेना के खिलाफ है, ना ही पाकिस्तान के लोगों से, हमारी लड़ाई​ सिर्फ आतंकवादियों और उनके आकाओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि हमारे पास दुश्मन के हर ठिकाने को निशाना बनाने की क्षमता है।

DGMO ने कहा 7 मई से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी करने वाले 35 से 40 पाकिस्तानी सैनिक मारे गये। उन्होंने कहा कि आपरेशन सिन्दूर आतंकवादियों को दंडित करने एवं आतंकवाद के ढांचे को नष्ट करना था। 

एयरमार्शल भारती ने कहा कि पाकिस्तानी डीजीएमओ ने मुझे 10 मई को कॉल किया। पाकिस्तान के डीजीएमओ से दोपहर साढ़े तीन बजे बातचीत हुई। इसमें तयह हुआ कि 7 बजे के बाद कोई हमला नहीं होगा। अगली बातचीत 12 मई को होगी। लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने सीजफायर उल्लंघन किया। ड्रोन अटैक किया और फायरिंग की। 

एयरमार्शल भारती ने कहा कि हमने उन्हें मैसेज भेजा कि हम पर किए गए हमले का जवाब हमने दिया है। अगर आज रात भी ऐसा किया तो हम जवाब देंगे। इसके बाद हमारे आर्मी चीफ ने हमें जवाब देने के लिए पूरी अथॉरिटी दी है। उन्होंने कहा कि हमने तनाव बढ़ाने वाली कोई प्रतिक्रिया नहीं की, लेकिन अगर हमारी संप्रभुता और अखंडता पर हमला किया गया तो इसका निर्णायक जवाब देंगे।

एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने 8 मई को लाहौर स्थित पाकिस्तानी निगरानी रडार साइट्स को निशाना बनाया। यह कार्रवाई हमारी तरफ से एक सधा हुआ जवाब था, जिसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले जारी रहे जिन्हें हमने पूरी तरह से नाकाम किया।

Updated on:
11 May 2025 10:26 pm
Published on:
11 May 2025 06:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर