राष्ट्रीय

सैफ अली ख़ान पर हमला: पांच सवाल, जिससे उलझ रही गुत्थी

Saif Ali Khan Stabbed: सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में मुंबई पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

2 min read

Saif Ali Khan Stabbed: सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके मुंबई स्थित घर पर हमला किया गया, जिसमें उन्हें छह बार चाकू से वार किया गया। फिलहाल, अभिनेता का इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही इस घटना के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं।

पांच सवाल, जिससे उलझ रही गुत्थी

1. कैसे घुसा हमलावर
2. निजी सुरक्षा इंतज़ाम रहा होगा, कैसे हुआ फेल
3. परिवार को बचाने में सैफ पर हुआ इतना वार
4. हमलावर का मोटिव
5. पुलिस पर सवाल

कैसे घुसा हमलावर

पुलिस की प्रारंभिक थ्योरी के अनुसार, ऐसा संदेह है कि हमलावर नौकरानी से मिलने के उद्देश्य से घर के परिसर में घुसा था। कथित तौर पर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद हमलावर ने नौकरानी पर हमला करने की कोशिश की। अधिकारियों के मुताबिक, जब सैफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्हें चोटें आईं। प्रारंभिक जांच से यह भी पता चला है कि नौकरानी ने हमलावर को घर में घुसने दिया था।

सुरक्षा इंतज़ाम पर सवाल

इस घटना के बाद, बांद्रा स्थित सतगुरु शरण सोसाइटी में सुरक्षा चूक को लेकर गंभीर चिंताएँ जताई गई हैं। सैफ 12वीं मंजिल पर रहते हैं, और इमारत में प्रवेश के लिए कई सुरक्षा चौकियों से गुजरना पड़ता है, जिसमें निवासी के घर से अनुमति प्राप्त करना भी शामिल है। इन सुरक्षा उपायों और सीसीटीवी निगरानी के बावजूद, हमलावर को अभिनेता के घर में घुसते समय कोई प्रतिरोध नहीं मिला और हाथापाई के बाद वह भागने में सफल रहा।

नौकरानी से भी पूछताछ की तैयारी

मुंबई पुलिस अब नौकरानी से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है, जो फिलहाल अपनी चोटों का इलाज करा रही है।हालांकि पुलिस का संदेह है कि यह घटना अंदर से जुड़ी हो सकती है, सैफ की पत्नी करीना कपूर ने एक बयान जारी कर इसे एक "चोरी" के रूप में गलत बताया।

बयान में क्या कहा गया

"कल रात सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में चोरी की कोशिश की गई। सैफ को हाथ में चोट आई है, जिसके लिए वह अस्पताल में हैं और इलाज करवा रहे हैं। परिवार के बाकी सदस्य सुरक्षित हैं। करीना कपूर की टीम ने बयान जारी कर कहा, 'हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और कोई अटकलें न लगाएं, क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी जांच कर रही है।'"

Updated on:
16 Jan 2025 11:21 am
Published on:
16 Jan 2025 11:18 am
Also Read
View All

अगली खबर