राष्ट्रीय

Atul Subhash Suicide: मां से घंटों तक बातें, बेमन से शादी…अतुल सुभाष केस में पुलिस ने सुनाई ये थ्योरी

Atul Subhash Suicide Case Update: पुलिस के अनुसार, एक तो निकिता की शादी अतुल से बेमन से की गई। इसके अलावा निकिता अपनी मां से दिन में 4-5 बार घंटों फोन पर बात किया करती थी। फोन पर बातचीत के दौरान उसकी मां निकिता को पति और ससुराल वालों के खिलाफ भड़काया करती थी।

less than 1 minute read
Atul Subhash Suicide Case Update

Atul Subhash Suicide Case Update: अतुल सुभाष सुसाइड केस की पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने एक खुलासा किया। पुलिस ने उस वजह को तलाश लिया है जिसकी वजह से अतुल ने जान दे दी। पुलिस के अनुसार, एक तो निकिता की शादी अतुल से बेमन से की गई। इसके अलावा निकिता अपनी मां से दिन में 4-5 बार घंटों फोन पर बात किया करती थी। फोन पर बातचीत के दौरान उसकी मां निकिता को पति और ससुराल वालों के खिलाफ भड़काया करती थी। इसी वजह से निकिता और अतुल की शादी इतनी ज्यादा कमजोर पड़ गई थी। दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। पहले दोनों में अलगाव हुआ इसके बाद अतुल ने खुदकुशी कर जान दे दी।

फैमिली कोर्ट में निकिता ने दिया था ये बयान

निकिता ने पिछले जुलाई महीने में जौनपुर के फैमिली कोर्ट में बयान दिया था। निकिता ने उसमें कहा था कि उसकी शादी मर्जी के खिलाफ अतुल से हुई थी। शादी के फौरन बाद ही अतुल को उसने यह बात बता भी दी थी। निकिता के पापा की तबीयत ठीक नहीं रहती थी इसलिए, घरवालों ने उस पर दबाव बनाया और शादी के लिए राजी कर लिया। बनारस के होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में 26 जून 2019 को दोनों की शादी हुई थी। इसके बाद हनीमून के लिए दोनों मॉरीशस भी गए थे।

Published on:
20 Dec 2024 07:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर