Bengaluru में एक ऑटो ड्राइवर की दादागिरी सामने आई है। दरअसल राइड कैंसिल करने पर ऑटो ड्राइवर ने महिला के साथ मारपीट और गालीगलौज की।
Bengaluru Auto Driver Assault: बेंगलुरु (Bengaluru) में एक ऑटो ड्राइवर की दादागिरी सामने आई है। दरअसल राइड कैंसिल करने पर ऑटो ड्राइवर ने महिला के साथ मारपीट और गालीगलौज की। महिला ने पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। ऑटो ड्राइवर ने महिलाओं के साथ बदतमीजी के साथ बात भी की। बता दें कि घटना बुधवार की बताई जा रही है।
महिला ने घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है। महिला की यह तेजी से वायरल हो रही है। महिला ने लिखा कि कल बेंगलुरु में मेरे दोस्त और मैंने पीक ऑवर्स के कारण ओला पर दो ऑटो बुक किए थे। मेरी बुक की गई ऑटो पहले पहुंच गई तो उसने अपना ऑटो की राइड कैंसिल कर दी। इसके बाद दूसरा ऑटो चालक ने गुस्से में हमारा पीछा किया। स्थिति बताने के बाद भी उसने चिल्लाना और मारपीट करना शुरू कर दिया। ऑटो ड्राइवर ने हमारे साथ बदतमीजी के साथ बात की। जब मैंने रिकॉर्डिंग शुरू की तो वह और ज्यादा गुस्सा हो गया। उसने मेरा फोन छिनने का भी प्रयास किया।
महिला ने लिखा कि मेरे विरोध करने पर ऑटो ड्राइवर ने मुझे थप्पड़ मार दिया और वह मुझे धमकियां भी देता रहा। उसने कहा कि वह मुझे चप्पलों से भी पीटेगा। महिला ने कार्रवाई की मांग को लेकर अपने पोस्ट में बुकिंग प्लेटफॉर्म कंपनी को भी टैग किया है। इस पर जवाब देते हुए कहा कि वह उस घटना की जांच करेंगे।