राष्ट्रीय

पीएम को लेकर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष पर बरसे बाबूलाल मरांडी, कहा- सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने वाला बयान

बीजेपी नेता ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद हुई सर्वदलीय बैठक के बाद इनके नेता कहते हैं कि वे मोदी सरकार के हर फैसले के साथ है। पीठ पीछे संविधान बचाओ रैली के जरिए देश में भ्रम फैला रहे हैं। 

2 min read
May 06, 2025
BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र किया था। पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले महीने जम्मू-कश्मीर का अपना दौरा रद्द कर दिया था क्योंकि उन्हें पहलगाम आतंकी हमले से तीन दिन पहले एक खुफिया रिपोर्ट मिली थी। कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने निशाना साधा है। उन्होंने इस बयान को शर्मनाक बताया है।

खरगे ने लगाए आधारहीन आरोप

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मरांडी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर अनर्गल और आधारहीन आरोप लगाए हैं। उनका यह बयान अनर्गल है कि केंद्र सरकार को तीन दिन पहले से ही हमले की जानकारी थी और उन्हें खुफिया रिपोर्ट पहले ही मिल गई थी। शायद कांग्रेस के समय में सिस्टम ऐसे ही काम करता होगा, तभी ऐसी घटनाएं आम थीं।

‘सेना का मनोबल तोड़ने वाला बयान’

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऐसे वक्त में जब पूरी दुनिया व्यथित है, तब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का यह गैर जिम्मेदाराना बयान सेना और सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल तोड़ने और एक तरह से पाकिस्तान को मदद करने वाला प्रयास कहा जाएगा।

संविधान बचाओ रैली के जरिए लगाया भ्रम फैलाने का आरोप

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संविधान बचाओ रैली के जरिए कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद हुई सर्वदलीय बैठक के बाद इनके नेता कहते हैं कि वे मोदी सरकार के हर फैसले के साथ है। पीठ पीछे संविधान बचाओ रैली के जरिए देश में भ्रम फैला रहे हैं।

पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा

बीजेपी नेता ने कहा कि आज का भारत मुंहतोड़ जवाब देता है। पीएम नरेंद्र मोदी के काल में भारत ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा। सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक मोदी जी के नेतृत्व में सेना के शौर्य और पराक्रम के उदाहरण हैं।

Also Read
View All

अगली खबर