राष्ट्रीय

New Electric Scooter: कम दाम में ज्यादा रेंज, Bajaj का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सिर्फ इतनी कीमत में मिल जाएगा टॉप मॉडल

Bajaj Chetak Blue 3202: बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के नए वेरिएंट को मार्केट में पेश किया है। बजाज चेतक के नए वेरिएंट का नाम Blue 3202 है।

2 min read
Bajaj Chetak Blue 3202 launch

Bajaj Chetak Blue 3202: बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के नए वेरिएंट को मार्केट में पेश किया है। बजाज चेतक के नए वेरिएंट का नाम Blue 3202 है। इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये मॉडल पिछले वेरिएंट की तुलना में सस्ता है। साथ ही कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 137 km की रेंज (Electronic Scooter Range) देने में सक्षम है। इसमें कलर्ड LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इकॉनमी और स्पोर्ट्स राइडिंग मोड दिए गए हैं।

Bajaj chetak blue 3202 on road price

बजाज चेतक ब्लू 3202 की कीमत (Bajaj Chetak Blue 3202 Price on Road)

Bajaj Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4 नए कलर ऑप्शन्स- यलो, ब्लू, रेड और ब्लैक के शेड में खरीदा जा सकता है। बजाज ऑटो ने चेतक ब्लू 3202 वेरिएंट के साथ नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश कर दिया है। बजाज चेतक के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 1.15 लाख रुपये रखी गई है। चेतक ब्लू 3202 की कीमत इसके Urbane वेरिएंट से 8 हजार रुपये कम है। स्कूटर के साथ इसे भी खरीदने से ईवी (EV) के साथ में और भी ज्यादा फीचर्स आपको मिल जाते हैं। नए चेतक ब्लू 3202 में हॉर्सशू के आकार के LED DRL के साथ आडेंटिकल स्पोर्टिंग एलईडी हेडलैम्प लगाई गई हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटरों को मिलेगी कड़ी टक्कर

बजाज चेतक ब्लू 3202 मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कड़ी टक्कर देने के लिए आया है। केवल 2000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इस ईवी को बुक किया जा सकता है। बजाज ऑटो ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है।

Also Read
View All

अगली खबर