Bangla Bandh 2024: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के रेप और मर्जर केस (Kolkata Rape-Murder Case) के विरोध में BJP ने आज 12 घंटे का बंद बुलाया गया है।
Bangla Bandh 2024: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के रेप और मर्जर केस (Kolkata Rape-Murder Case) के विरोध में BJP ने आज 12 घंटे का बंद (Bengal Bandh) बुलाया गया है। पूरे राज्य में इसका असर दिख रहा है। हालांकि बंगाल में सरकार ऑफिस खुले रहेंगे। बंद के दौरान बस चालक हेलमेट लगाकर बस चलाते हुए देखे गए।
आरजी मेडिकल कालेज की ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या का विरोध पूरे देश में हो रहा है। इसी के चलते BJP ने आज बंगाल बंद आह्वान किया। TMC पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 'बंगाल बंद' आह्वान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसके चलते बनगांव-सियालदह के बीच ट्रेन सेवा बाधित हो गई, जिसे अब बहाल कर दिया गया है। TMC नेता नारायण घोष ने कहा कि BJP के लोग गरीबों को परेशान करना चाहते हैं। वे पश्चिम बंगाल में डकैती करने आए हैं। आम और गरीब जनता ममता बनर्जी के साथ है।