Bank Holiday: कल मंगलवार को प्राइवेट और सरकारी सभी बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, जम्मू कश्मीर में 1 अक्टूबर को तीसरे चरण की वोटिंग होनी है, इसलिए मंगलवार को प्राइवेट और सरकारी सभी बैंक बंद रहेंगे।
Bank Holiday: कल मंगलवार को प्राइवेट और सरकारी सभी बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, जम्मू कश्मीर में 1 अक्टूबर को तीसरे चरण की वोटिंग होनी है, इसलिए मंगलवार को प्राइवेट और सरकारी सभी बैंक बंद रहेंगे। बाकि देश के सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे।
देश में अक्टूबर माह में बैंक के कामकाज पर भारी असर पड़ेगा। क्योंकि अक्टूबर माह में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि कुल 15 छुट्टियों में रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टियां भी शामिल हैं। बता दें कि अक्टूबर में काफी त्योहार है, जिनके कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। अक्टूबर माह में राज्य विधानसभा चुनाव, महात्मा गांधी जयंती, नवरात्रा स्थापना, दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली सहित कई पर्व है, जिन पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। आरबीआई हर साल बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी करता है, जिसमें सभी त्योहार, लोकल और नेशनल जयंती और वीकेंड की छुट्टी भी शामिल होती हैं।