राष्ट्रीय

Bank Holiday In june: जून में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी किया कैलेंडर

Bank Holiday News: बकरीद के अवसर पर लोगों को तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड मिलेगा। बता दें कि 6 जून को केरल में बकरीद के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 7 जून को पूरे देश में और 8 जून को रविवार होने के कारण पूरे देश में छुट्टी रहेगी। 

2 min read
May 27, 2025
जून में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे (Photo-Patrika.com)

Bank Holiday: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून महीने में बैंकों के अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया है। RBI के कैलेंडर के मुताबिक जून में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, और धार्मिक अवकाशों के साथ-साथ हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवारों को शामिल करती हैं। RBI और राज्य सरकारें राष्ट्रीय-क्षेत्रीय त्योहारों, धार्मिक आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आधार पर छुट्टियों की लिस्ट जारी करती हैं। वहीं इस महीने तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड भी मिलेगा। यह वीकेंड बकरीद के अवसर पर मिलेगा।

जून 2025 में कब-कब और कहां-कहां बैंक रहेंगे बंद

1 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – सभी राज्यों में बैंक बंद

6 जून (शुक्रवार): ईद-उल-अज़हा (बकरीद) – केरल (कोच्चि और तिरुवनंतपुरम) में बैंक बंद

7 जून (शनिवार): बकरीद (ईद-उल-अज़हा) – देशभर में बैंक बंद

8 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – सभी राज्यों में बैंक बंद

11 जून (बुधवार): संत गुरु कबीर जयंती/सागा दावा – हिमाचल प्रदेश (शिमला) और सिक्किम (गंगटोक) में बैंक बंद

14 जून (शनिवार): दूसरा शनिवार – देशभर में बैंक बंद

15 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – सभी राज्यों में बैंक बंद

21 जून (शनिवार): वट पूर्णिमा – महाराष्ट्र (मुंबई और बेलापुर) में बैंक बंद

22 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – सभी राज्यों में बैंक बंद

26 जून (गुरुवार): जम्मू-कश्मीर स्थापना दिवस – जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

28 जून (शनिवार): चौथा शनिवार – देशभर में बैंक बंद

29 जून (रविवार): देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे।

30 जून (सोमवार): रेम्ना नी – मिजोरम (आइजोल) में बैंक बंद

बकरीद पर लॉन्ग वीकेंड?

बकरीद के अवसर पर लोगों को तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड मिलेगा। बता दें कि 6 जून को केरल में बकरीद के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 7 जून को पूरे देश में और 8 जून को रविवार होने के कारण पूरे देश में छुट्टी रहेगी।

ये सेवाएं रहेंगी चालू

बैंक अवकाश के दौरान नेट बैंकिंग, यूपीआई, और एटीएम जैसी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। वहीं किसी भी बैंकिंग कार्य के लिए शाखा में जाने से पहले, अपनी स्थानीय शाखा या RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर छुट्टियों की पुष्टि कर लें।

Updated on:
29 May 2025 10:00 pm
Published on:
27 May 2025 07:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर