राष्ट्रीय

Bhasma Aarti: महाकाल में भस्म आरती बुकिंग की नई व्यवस्था, तीन महीने पहले एडवांस बुकिंग, इन बिंदुओं से समझें व्यवस्था

Bhasma Aarti: महाकाल में भस्म आरती की अब तीन माह पहले एडवांस बुकिंग। नई व्यवस्था के तहत वैबसाइट पर 'पहले आओ-पहले पाओ' का मौका।

less than 1 minute read

Bhasma Aarti: ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में अब तीन महीने तक की भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी। शनिवार को नई व्यवस्था लागू कर मंदिर प्रबंधन ने जुलाई की भस्म आरती के लिए 9153 श्रद्धालुओं को अनुमति दी। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने धोखाधड़ी और विवाद रोकने के लिए बुकिंग व्यवस्था को और पारदर्शी बनाया है। दर्शनार्थी 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर मंदिर वेबसाइट https://www.shrimahakaleshwar.com पर एडवांस बुकिंग कर सकेंगे।

वैबसाइट पर 'पहले आओ-पहले पाओ'

अभी अगस्त, सितंबर और अक्टूबर की भस्म आरती बुकिंग खोली गई है। घर बैठे पहले से भस्म आरती की अनुमति ली जा सकेगी। हर माह की एक तारीख को अगले महीने की बुकिंग जारी कर दी जाएगी। जैसे 1 जून को जुलाई की बुकिंग जारी की गई। साथ ही आगामी 3 माह के लिए भस्म आरती बुकिंग ओपन रहेगी। बुकिंग की पुरानी व्यवस्था 15 जून बाद बंद कर दी जाएगी।

इन बिंदुओं से समझें व्यवस्था

  • भस्म आरती बुकिंग की जानकारी मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी।
  • 24 घंटे में निर्धारित शुल्क जमा कर पास जनरेट करने होंगे। पहले यह समय 15 मिनट था।
  • 24 घंटे में पास जनरेट नहीं करने पर आवेदन निरस्त होगा, वेटिंग वाले को मौका मिलेगा।
Published on:
02 Jun 2024 09:54 am
Also Read
View All

अगली खबर