राष्ट्रीय

Haryana Next CM: हरियाणा में CM फेस के बीच कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने दिल्ली में डाला डेरा, कहा- ‘न टायर्ड हूं न रिटायर्ड हूं’

Haryana Congress: Haryana में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले है। इससे पहले Bhupinder Hooda दिल्ली पहुंच गए हैं।

less than 1 minute read
Oct 07, 2024

Haryana Next CM: हरियाणा (Haryana) में मंगलवार को विधासनभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इससे पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election) को लेकर एग्जिट पोल (Exit Poll) सामने आ गए है। एग्जिट पोल के अनुसार प्रदेश में कांग्रेस (Congress) की 10 साल बाद सरकार बन सकती है। वहीं अब कांग्रेस के सामने सीएम फेस को लेकर काफी माथापच्ची होने वाली है। दरअसल, हरियाणा कांग्रेस में भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda), कुमारी सैलजा (Kumari Selja), रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) और दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Singh Hooda) का नाम सीएम फेस में चल रहा है। वहीं नतीजों से एक दिन पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली (Delhi) पहुंच गए। भूपेंद्र हुड्डा के दिल्ली में पहुंचने के बाद हरियाणा की सियासत में हलचल बढ़ गई है।

भूपेंद्र हुड्डा ने CM की जताई दावेदारी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री की दावेदारी को लेकर कहा कि न टायर्ड हूं और न ही रिटायर्ड हुआ हूं। इसी दौरान उन्होंने कहा कि आलाकमान और विधायक तय करेंगे कि हरियाणा का मुख्यमंत्री कौन होगा। 

कांग्रेस का बढ़ा वोट प्रतिशत

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा है। वहीं सभी 90 विधानसभा सीटों पर भी कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा है। लोगों ने इसका स्पष्ट संकेत दिया है। 

Rahul Gandhi से मिल सकते हैं हुड्डा

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज शाम को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात कर सकते हैं। रात को हुड्डा दिल्ली स्थित अपने आवास पर रुकेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर