हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धमोटा गांव की निवासी रेखा रानी अपनी बेटी गरिमा और कुछ ग्रामीणों के साथ एक ट्रैक्टर ट्रॉली में कांगड़ा लौट रही थीं जब टी प्वाइंट हर्से मानसर के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक्टर के रुकने पर वह नीचे उतरी थीं और टहल रही थीं। एक कार चालक ने गाड़ी रिवर्स करते समय दोनों को टक्कर मार दी।
पंजाब के होशियारपुर में एक कार की टक्कर से महिला और उसकी बेटी की मौत हो गयी है। पंजाब पुलिस ने बताया है कि देर रात एक कार ने महिला और उसकी बेटी को टक्कर मार दी। जिसके बाद मां और बेटी की मौत हो गई। मतृकों की पहचान 37 वर्षीय रेखा रानी और उनकी आठ वर्षीय बेटी गरिमा के रूप में हुई है।
मुकेरियां पुलिस के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धमोटा गांव की निवासी रेखा रानी अपनी बेटी गरिमा और कुछ ग्रामीणों के साथ एक ट्रैक्टर ट्रॉली में कांगड़ा लौट रही थीं जब टी प्वाइंट हर्से मानसर के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक्टर के रुकने पर वह नीचे उतरी थीं और टहल रही थीं। एक कार चालक ने गाड़ी रिवर्स करते समय दोनों को टक्कर मार दी।
वह लोग यहां बाबा चिंगरावन मेले में आये थे। पीड़िता की बेटी गरिमा की मौके पर ही मौत हो गई और रेखा रानी ने अस्पताल में दम तोड़ा। कार चालक दुर्घटना के बाद वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।