ममेर थाना क्षेत्र के चकिया पुल के समीप अमनौर थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज गांव निवासी पत्थर महतो का पुत्र कंचन महतो (35) साइकिल से जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे वह घायल हो गया।
बिहार में सारण जिले के मांझी और मकेर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी मुसाफिर साह के पुत्र योगेन्द्र प्रसाद (64) को डुमरी बाजार के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन ने कुचल दिया, जिसकी मौत सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में हो गई।
सूत्रों ने बताया कि जिले के ममेर थाना क्षेत्र के चकिया पुल के समीप अमनौर थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज गांव निवासी पत्थर महतो का पुत्र कंचन महतो (35) साइकिल से जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे वह घायल हो गया। कंचन को इलाज के लिये सदर अस्पताल छपरा ले जाया जा रहा था तभी उसकी रास्ते में मौत हो यी।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।