Big Accident : बिहार पुलिस ने बताया है कि ट्रक दुर्घटना में नाहिदा बेगम, सबीनाज और एक वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं स्कूटी चला रहा नूर जमाल गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक फरार है।
बिहार में किशनगंज जिले के अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र में गुरूवार को ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ इस भीषण दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। बिहार पुलिस ने बताया है कि घायल को किशनगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले की छानबीन की जा रही है।
बिहार पुलिस ने बताया कि सिंहिया कुलामनी गांव निवासी नूर जमाल अपनी पत्नी नाहिदा बेगम (25) साली सबीनाज (21) और एक वर्षीय बच्ची को लेकर स्कूटी से अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था। इस दौरान किशनगंज-ठाकुरगंज पथ पर धोमानिया के समीप ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में नाहिदा बेगम, सबीनाज और एक वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं इस दुर्घटना में नूर जमाल गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।