Bihar News in Hindi: पति अपनी पत्नी को इंस्टाग्राम पर देखकर इस कदर गुस्से में आ गया कि उसने रील्स बनाने की सजा के तौर पर कुछ ऐसा कर डाला, जिसे सुनकर हैरान रह जाएंगे। जानिए पूरा मामला।
बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालने की वजह से एक महिला की जान ले ली गई। इस हत्याकांड का इल्जाम मृतका के पति पर लगा है, जो वारदात को अंजाम देने के बाद से लापता है। मृत महिला की पहचान 32 साल की ममता देवी के तौर पर हुई है, जिसका विवाह 2014 में दीपू साह के साथ हुआ था।
ममता इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर किया करती थी, जिसे उसका पति बर्दाश्त नहीं कर पाता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे। ममता के पिता भगवान साह ने दावा किया कि दीपू साह ने पहले ममता का फोन छीनकर तोड़ दिया और बाद में गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी।
मृतका के पिता भगवान साह ने कहा कि उनकी बेटी की मौत सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की वजह से हुई। पहले उसका मोबाइल छीन लिया गया, और जब उसने इसका विरोध किया तो उसे क्रूरता से मार दिया गया।
जैसे ही घटना की खबर मिली, ममता के मायके के लोग ससुराल पहुंच गए और शव को लेकर थाने जा पहुंचे। नाराज परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और सासाराम-बिक्रमगंज रोड को ब्लॉक करने की कोशिश की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर स्थिति को नियंत्रित किया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ सकेगी। अभी तक आरोपी पति दीपू साह फरार है, और उसकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है।