4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hyderabad Crime: 20 साल बड़े पति के साथ नहीं चाहती थी… पुराने प्रेमी के चक्कर में तीन मासूम बच्चों को मां ने मार डाला

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों की हत्या कर दी। आरोपी महिला से स्वीकार किया है अपने बचपन के प्यार को पाने के लिए यह कदम उठाया।

2 min read
Google source verification

Hyderabad Crime: तेलंगाना के हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने पुराने प्रेमी के चक्कर में अपने ही परिवार को तबाह कर दिया। बचपन के प्यार की खातिर महिला खूनी बन गई। शादी के बाद अवैध संबंधों के चलते महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों को मार डाला। पुलिस ने एक सप्ताह पहले तीन बच्चों की हुई हत्या के मामले में महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। संगारेड्डी जिले के एसपी परितोष पंकज ने संगारेड्डी जिला पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके बारे में जानकारी दी।

शादी से खुश नही थी महिला

पुलिस के अनुसार, साल 2013 में 50 वर्षीय चेन्नियाह से शादी करने वाली रजिता अपनी शादी से खुश नहीं थी। महिला का पति उससे 20 साल बड़ा था। दंपति के तीन बच्चे (12 वर्षीय साई कृष्णा, 10 वर्षीय मधु प्रिया और आठ वर्षीय गौतम) हुए। महिला का पति टैंकर चालक था और वह खुद एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी। वह लगातार अपने पति से झगड़ती रहती थी। करीब छह महीने पहले रजिता बचपन के दोस्त शिवा के संपर्क में आई। दोनों के बीच रिश्ता बन गया और उन्होंने शादी करने और साथ में जीवन शुरू करने का फैसला किया।

प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश

पुलिस ने बताया कि शिवा ने कथित तौर पर रजिता से उसके बच्चों को छोड़ने के लिए कहा और उसने अपने बच्चों को मारकर नई ज़िंदगी शुरू करने की योजना बनाई। उसने 27 मार्च को शाम करीब 6 बजे शिवा को अपने फैसले के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में स्कूल प्रिंसिपल ने छात्रा के पिता से बनाए शारीरिक संबंध, प्राइवेट वीडियो बनाकर 20 लाख की कर दी डिमांड

तीनों बच्चों को मार डाला

पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने बताया कि शिवा ने इस योजना में साथ दिया। एक-एक करके उसने अपने बच्चों का गला घोंटकर मार डाला। जब चेन्नियाह नामक पानी के टैंकर का ड्राइवर देर रात घर पहुंचा, तो रजिता ने पेट दर्द की शिकायत की। उसने यह भी बताया कि रात के खाने में दही चावल खाने के बाद बच्चे बेहोश हो गए। पुलिस ने बताया कि जब उसने दर्द का नाटक किया, तो चेन्नियाह और उनके पड़ोसी उन चारों को अस्पताल ले गए।

यह भी पढ़ें: IPL के नाम पर हो रहा बड़ा स्कैम, जानिए ठगी से बचने का आसान तरीका

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद महिला के दावे झूठे हुए साबित

महिला ने कानून से बचने के लिए पुलिस के गलत बयान दिया। उसने कहा कि पारिवारिक समस्याओं के कारण बच्चों के साथ आत्महत्या करने के लिए दही चावल में जहर मिलाया था, बच्चे मर गए, लेकिन वह बच गई। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद रजिता के दावे झूठे साबित हुए।

महिला और प्रेमी गिरफ्तार

संगारेड्डी के पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने बताया कि उन्होंने बच्चों की हत्या के आरोप में 30 वर्षीय रजिता और उसके पूर्व सहपाठी 30 वर्षीय सुरू शिवकुमार को गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।