राष्ट्रीय

Bihar Election: बिहार में शुरु होगा पीएम मोदी की रैलियों का दौर, समस्तीपुर में पहली रैली का हुआ ऐलान

24 अक्टूबर से बिहार में पीएम मोदी की चुनावी रैलियों की शुरुआत होने जा रही है। पीएम के चुनावी अभियान की शुरुआत समस्तीपुर से होगी जिसके बाद मुजफ्फरपुर और छपरा बिहार के अलग-अलग जिलों में पीएम जनसभाएं करेंगे।

2 min read
Oct 19, 2025
पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो - आईएएनएस)

अगले महीने बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। यह चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण में 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनावों के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों का शेड्यूल भी तय हो गया है। पीएम मोदी 24 अक्टूबर से बिहार में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वह प्रदेश के कई जिलों में जनसभाएं करेंगे और जनता से सीधा संवाद भी करेंगे।

ये भी पढ़ें

‘सनातनियों से दूर रहो’… RSS के बाद कर्नाटक सीएम ने सनातन धर्म के खिलाफ दिया विवादित बयान

समस्तीपुर से करेंगे दौरे की शुरुआत

पीएम के चुनावी अभियान की शुरुआत समस्तीपुर से होगी, जहां प्रधानमंत्री कर्पूरी ग्राम जाकर समाजवादी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देंगे। इसी कार्यक्रम से प्रधानमंत्री अपने बिहार दौरे और चुनावी रैलियों की औपचारिक शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे का यह आगाज बेहद प्रतीकात्मक माना जा रहा है, क्योंकि कर्पूरी ठाकुर को बिहार की राजनीति का बड़ा चेहरा और सामाजिक न्याय का प्रतीक माना जाता है। कर्पूरी ग्राम से शुरुआत करके पीएम मोदी एक बार फिर 'सबका साथ, सबका विकास' के संदेश के साथ बिहार में एनडीए की ताकत को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे।

2, 3, 6 और 7 नवंबर को भी होगी पीएम की रैलियां

जानकारी के मुताबिक, 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर और बेगूसराय में दो बड़ी चुनावी सभाएं कर सकते है। इसके बाद उनका अगला चरण 30 अक्टूबर को तय है, जब वह मुजफ्फरपुर और छपरा में रैलियां संबोधित करेंगे।सूत्रों के अनुसार, 2 नवंबर, 3 नवंबर, 6 नवंबर और 7 नवंबर को भी प्रधानमंत्री बिहार के अलग-अलग जिलों में जनसभाएं करेंगे। इन रैलियों के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

समस्तीपुर से शुरुआत करना एक रणनीतिक कदम

भाजपा नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी की रैलियों से बिहार में एनडीए के चुनावी अभियान को नई ऊर्जा मिलेगी। वहीं राजनीतिक जानकारों का मानना है कि समस्तीपुर से शुरुआत करना एक रणनीतिक कदम है, क्योंकि यह क्षेत्र न सिर्फ समाजवादी राजनीति की धरती रहा है, बल्कि उत्तर बिहार की राजनीति में इसका विशेष प्रभाव है। बिहार में दो चरणों की वोटिंग के बाद 14 नवंबर को गिनती होगी और इसके साथ ही चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे।

Published on:
19 Oct 2025 03:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर