बिहार में सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सचिव अभय कुमार सिंह ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन 'बिहार बिजनेस कनेक्ट' ने 19 दिसंबर को कहा कि हम राज्य को छोटा IT शहर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
बड़ी-बड़ी कंपनियां निवेश के लिए बिहार को अच्छा ऑप्शन की तरह देख रही है। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल, पर्सनल कंप्यूटर विनिर्माता होलोवेयर समेत अन्य कंपनियों ने बिहार की नई सूचना प्रौद्योगिकी नीति के तहत राज्य में निवेश के लिए प्रस्ताव दिए हैं। राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सचिव अभय कुमार सिंह ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन 'बिहार बिजनेस कनेक्ट' ने 19 दिसंबर को कहा कि हम छोटे IT शहर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
अभय कुमार सिंह ने बताया कि आईटी और सॉफ्टवेयर क्षेत्र को पूरा समर्थन दिया जा रहा है। राज्य की आईटी नीति-2024 के तहत प्रोत्साहन किसी भी अन्य राज्य की नीतियों की तुलना में सबसे अच्छे हैं। साथ ही "राज्य को निवेशकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। एयरटेल और डेटा सेंटर कंपनी 'कंट्रोलएस' के प्रस्ताव काफी आगे बढ़ चुके हैं। पहले चरण को मंजूरी मिल गई है। वे वित्तीय प्रस्ताव दे रहे हैं और बहुत जल्द उनका निवेश हकीकत रूप लेगा।
चेन्नई स्थित होलोवेयर भी आईटी हार्डवेयर के निर्माण के लिए राज्य में निवेश कर रही है। कंपनी लैपटॉप-पीसी के लिए अपना कारखाना लगा रही है। उनके 30 करोड़ रुपये के प्रस्तावों में से एक को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। आने वाले समय में वे 300 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले हैं। इसके अलावा टीसीएस, एचसीएल और टाइगर एनालिटिक्स की ओर से निवेश के लिए प्रस्ताव पिछले साल ही आ चुके हैं
IT सचिव ने जानकारी देते हुए बताया, “हम स्थिर पूंजी पर सब्सिडी, ब्याज सहायता, रोजगार समेत विभिन्न क्षेत्रों पर कई प्रकार की छूट दे रहे हैं।" अगर सरल भाषा में समझें तो अगर आपने 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है, तो आपको करीब 70 करोड़ रुपये वापस मिल सकते हैं।