राष्ट्रीय

बिहार में अपने दम पर कभी भी BJP नहीं बना पाई सरकार, नीतीश कुमार क्यों है जरूरी

Bihar Election: बिहार में नीतीश कुमार के कद के बराबर बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है। यही कारण है कि बीजेपी नीतीश कुमार को साथ लेकर चल रही है।

2 min read
Feb 25, 2025
PM मोदी और CM नीतीश कुमार

Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते है। विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी। वहीं बिहार में नीतीश कुमार हमेशा किंग मेकर रहे है। विधानसभा चुनाव 2020 में भी नीतीश कुमार ने किंग मेकर की भूमिका निभाई थी। बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटें है।

बीजेपी अपने दम पर नहीं बना पाई सरकार

बता दें कि बिहार में बीजेपी कभी भी अपने दम पर सरकार नहीं बना पाई है। बिहार में जितने भी समय बीजेपी रही है उस समय जेडीयू के नेतृत्व में ही रही है। बीजेपी पर विपक्ष आरोप लगाती रही है कि उसके पास सीएम का चेहरा कोई नहीं है। बीजेपी के नेता भी कहने लगे है कि बिहार में नीतीश कुमार ही बीजेपी के सीएम हैं। 

बिहार के पास नहीं है सीएम चेहरा

बिहार में नीतीश कुमार के कद के बराबर बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है। यही कारण है कि बीजेपी नीतीश कुमार को साथ लेकर चल रही है। बीजेपी यदि नीतीश कुमार को साथ नहीं रखती है तो वह पाला बदल सकते हैं। कई मौकों पर नीतीश कुमार ने पाला बदला है।

भागलपुर में पीएम के साथ नीतीश रहे मौजूद

बता दें कि पीएम मोदी सोमवार को बिहार दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने भागलपुर में किसान सम्मान निधि 19वीं किस्त जारी की। पीएम मोदी ने एक रैली को भी संबोधित किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम का बिहार दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि इस साल विधानसभा चुनाव होने है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी ने जीती 74 सीटें

बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटें है। किसी भी दल या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की आवश्यकता होती है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं आरजेडी ने 75 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके अलावा नीतीश कुमार की जेडीयू ने 43 सीटों पर जीत दर्ज की थी और कांग्रेस ने 19 सीटें जीती थी।

Published on:
25 Feb 2025 07:14 am
Also Read
View All

अगली खबर