24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Politics: ‘मेरे पिता नीतीश कुमार से ज्यादा फिट’: तेजस्वी ने बिहार के CM के बेटे को दिया जवाब, PM मोदी के दौरे पर किया कटाक्ष

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कहा कि निशांत कुमार को जेडीयू के गठबंधन नेताओं द्वारा नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर की गई पिछली टिप्पणियों की 'चिंता' करनी चाहिए।

2 min read
Google source verification
tejashwi yadav

tejashwi yadav

Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान मचा हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी के कई नेता हाथों में माला लेकर स्वागत के लिए खड़े है। बीती दिनों से आजेडी और जेडीयू में पोस्टर वॉर जारी है। इन दिनों नीतीश कुमार और लालू यादव की फिटनेस चर्चा का केंद्र बनकर उभर रही है। इस बार यह दोनों प्रमुख दलों- जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुखों की फिटनेस के इर्द-गिर्द केंद्रित है।
जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार द्वारा जनता से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपने पिता को चुनने की अपील के बाद, जिसमें उन्होंने दावा किया कि वह 100 प्रतिशत फिट हैं, आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने जवाब दिया कि उनके पिता लालू यादव बिहार के सीएम से फिट हैं।

तेजस्वी यादव बोले, मेरे पिता नीतीश कुमार से ज्यादा फिट हैं

मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि निशांत कुमार को जेडीयू के गठबंधन नेताओं द्वारा नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर की गई पिछली टिप्पणियों की 'चिंता' करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान ने उन्हें अतीत में मानसिक रूप से स्थिर नहीं कहा था।
तेजस्वी ने कहा कि निशांत कुमार को सोचना होगा कि सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, पीएम मोदी जैसे लोग नीतीश कुमार के साथ हैं। चिराग पासवान कहते थे कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, मांझी जी कहते थे कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है।

लालू यादव ने जो बिहार के लिए किया, वह किसी ने नहीं किया

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि उनके पिता ने बिहार के लिए किसी और से ज्यादा काम किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने सामाजिक न्याय किया। केंद्र से बिहार के लिए 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिलवाया। लालू प्रसाद यादव ने जो बिहार के लिए किया, वह किसी ने नहीं किया।

यह भी पढ़ें- RJD के तेजस्वी यादव का बीजेपी पर कटाक्ष “मुझे उम्मीद है कि भाजपा अपने किए वादों को पूरा करेगी…”

पीएम मोदी के भागलपुर दौरे पर किया कटाक्ष

पीएम मोदी के भागलपुर दौरे पर तेजस्वी ने एनडीए पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब हर दिन कोई न कोई आएगा। दिल्ली चुनाव खत्म हो गया है और हर कोई बिहार आएगा। उन्हें बिहार के लोगों की परवाह नहीं है। उन्हें केवल सत्ता की परवाह है। पीएम मोदी 24 फरवरी को एयरपोर्ट ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करने के लिए भागलपुर आएंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के साथ होंगे और रैली में लगभग 5 लाख किसानों के शामिल होने की उम्मीद है।

कार्यकर्ताओं ने नीतीश के बेटे को बताया सक्षम

बिहार में बीते कुछ दिनों से पोस्टर वॉर जारी है। जेडीयू पार्टी दफ्तर के बाहर लगे इन पोस्टरों में 'बिहार करे पुकार…आइए निशांत कुमार …' लिखा हुआ है। जेडीयू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के जरिए निशांत कुमार से राजनीति में आने का आग्रह किया है। इस पोस्टर में सबसे ऊपर में एक ओर नीतीश कुमार की फोटो तो दूसरी तरफ निशांत कुमार की बड़ी तस्वीर लगाई गई है।