राष्ट्रीय

दिल्ली में सियासी बवाल, पूर्व CM Kejriwal के घर के बाहर प्रदर्शन जारी

Arvind Kejriwal: बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रिचा मिश्रा पांडे ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा, अरविंद केजरीवाल द्वारा एक फर्जी योजना चलाई गई है जिसमें कहा गया है कि 2100 रुपया महिलाओं को देंगे। यह वही अरविंद केजरीवाल है जिन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में एक हजार रुपये देने का वादा किया था।

less than 1 minute read
Mahila Morcha

Delhi News: राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बीजेपी इस मामले पर लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) को घेरने में लगी है। दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा फिरोजशाह रोड स्थित अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है। दिल्ली बीजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष ऋचा मिश्रा पांडे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा योगिता सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने हाथों में पोस्टर बनाने लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है।

केजरीवाल पर लेंगे लीगल एक्शन

दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रिचा मिश्रा पांडे ने कहा कि फर्जी तरीके से पूरी दिल्ली में वोट कलेक्ट करने के लिए अरविंद केजरीवाल द्वारा एक फर्जी योजना चलाई गई है जिसमें कहा गया है कि 2100 रुपया महिलाओं को देंगे। यह वही अरविंद केजरीवाल है जिन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में एक हजार रुपये देने का वादा किया था लेकिन आज तक मिला नहीं इसलिए आज हम लोग अरविंद केजरीवाल से यह सवाल पूछने आ रहे हैं उन्होंने झूठ बोला है फर्जी तरीके से महिलाओं का वोट लेने की कोशिश कर रहे हैं हम लोग लीगल एक्शन भी इस पर लेंगे।

Published on:
26 Dec 2024 12:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर