राष्ट्रीय

Delhi Elections: भाजपा Vs आप का पोस्टर वॉर जारी, AAP ने गृहमंत्री को बताया चुनावी मुसलमान, लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग

Delhi Elections BJP Vs AAP Poster War: AAP की ओर से जारी किए गए पोस्टर में गृहमंत्री अमित शाह की टोपी पहने हुए तस्वीर लगाई है और लिखा गया है चुनावी मुसलमान। ECI मंगलवार को 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करने वाला है।

2 min read
BJP Vs AAP

Delhi Elections BJP Vs AAP Poster War: चुनाव आयोग मंगलवार को 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करने वाला है। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पोस्टर वॉर लगातार जारी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली सीएम आतिशी, राघव चड्ढा और संजय सिंह का पोस्टर जारी कर गुंडे नाम दिया है। एक अन्य पोस्टर में अरविंद केजरीवाल का पोस्टर जारी कर उन्हें चुनावी हिंदू बताया था तो वहीं अब AAP ने भी पोस्टर जारी करते हुए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को चुनावी मुसलमान बताया है। आम आदमी पार्टी ने किसी फिल्म की तरह ही इस पोस्टर को जारी करते हुए इसमें निर्माता निर्देशक के नाम पर गृहमंत्री का नाम लिखा हुआ है।

'चुनाव आते ही BJP को मुसलमानों की इतनी याद क्यों आती है'

AAP की ओर से जारी किए गए पोस्टर में गृहमंत्री अमित शाह की टोपी पहने हुए तस्वीर लगाई है और लिखा गया है चुनावी मुसलमान। किसी फिल्म की तरह ही इस पोस्टर को जारी करते हुए AAP ने इसमें निर्माता निर्देशक के नाम पर गृहमंत्री का नाम लिखा हुआ है। इसके साथ ही पोस्टर में चुनावी मुसलमान नाम की रिलीजिंग डेट चुनाव से पहले बताई गई है। इस पोस्टर में लिखा है कि "कभी सोचा है कि चुनाव आते ही BJP को मुसलमानों की इतनी याद क्यों आती है।" इस पोस्ट की आखिरी लाइन में लिखा गया है फीचरिंग : रोहिंग्या, बांग्लादेशी, मौलवी, मौलाना, इमाम और वक्फ बोर्ड। बता दें कि इससे पहले भाजपा ने भी एक पोस्टर जारी करते हुए अरविंद केजरीवाल को 'चुनावी हिंदू' बताया था।

'चुनाव अधिकारियों को डरा रहे आप के गुंडे'

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से जारी ताजा पोस्टर में दिल्ली सीएम आतिशी, राघव चड्ढा और संजय सिंह को फोटो लगाया है और इस पोस्टर पर लिखा है कि चुनाव अधिकारियों को डरा रहे आप के 'गुंडे'। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'दिखने लगी अपनी हार साफ-साफ तो चुनाव अधिकारियों को धमकाने लगी आप। AAP-दा को नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे।' दरअसल भाजपा की ओर से ये पोस्टर तब लॉन्च किया गया जब एक चुनाव अधिकारी ने शिकायत की कि आप नेता उन पर दबाव बना रहे हैं।

केजरीवाल ने लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग

चुनाव आयोग मंगलवार को 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करने वाला है। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में भाजपा पर निशाना साधा। यहां AAP पार्टी ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार गीत (AAP Campaign Song) लॉन्च किया। अरविंद केजरीवाल ने अपील कर कहा, "हम इस गीत को दिल्ली के साथ-साथ देश के लोगों को समर्पित करते हैं और लोगों से पार्टियों, जन्मदिन और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से इसे आम ज्यादा से ज्यादा फैलाने की अपील करते हैं।"

2020 के विधानसभा चुनाव का हाल

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने प्रवेश वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रवेश वर्मा इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले यानी 2020 के विधानसभा चुनाव में AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं और भाजपा को आठ सीटों पर जीत मिली थी।

Also Read
View All

अगली खबर