Amir Khan Big Statement: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने खुलासा करते हुए बताया कि 1998 से पहले भारतीय फिल्मों में सेंसर बोर्ड द्वारा पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) का नाम लेने पर पाबंदी थी। फिल्मों में पाकिस्तान का नाम पड़ोसी मुल्क के नाम से लिया जाता था।
Amir Khan on Censor Board: बॉलीवुड (Bollywood) के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में एक टीवी शो 'आप की अदालत' में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 1998 से पहले भारतीय फिल्मों में सेंसर बोर्ड (Central Board of Film Certification) द्वारा पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) का नाम लेने पर पाबंदी थी। फिल्म निर्माताओं को आतंकवाद से जुड़े संदर्भों में पाकिस्तान की जगह 'पड़ोसी मुल्क' कहने के लिए मजबूर किया जाता था।
आमिर ने अपनी फिल्म 'सरफरोश' (1999) का जिक्र करते हुए कहा कि यह पहली भारतीय फिल्म थी, जिसमें खुलकर पाकिस्तान और आईएसआई का नाम लिया गया। उन्होंने बताया, "हिंदुस्तानी फिल्मों का इतिहास देख लीजिए। सेंसर बोर्ड कहता था कि आप 'पड़ोसी मुल्क' बोलिए, नाम नहीं ले सकते। पहले जमाने में कहा जाता था कि 'पड़ोसी मुल्क' ने हमला किया, ये कर दिया। हमें नाम लेने की इजाजत नहीं थी। 'सरफरोश' पहली फिल्म थी, जिसमें हमने खुलकर पाकिस्तान और आईएसआई का नाम लिया।"
आमिर ने यह भी खुलासा किया कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' (2016) को पाकिस्तान में रिलीज करने के लिए वहां के सेंसर बोर्ड ने शर्त रखी थी कि फिल्म से भारत का राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) और राष्ट्रगान हटाया जाए। आमिर ने इस शर्त को ठुकराते हुए साफ कहा, "मैंने एक सेकंड में फैसला लिया कि हमारी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। मुझे ऐसा बिजनेस नहीं चाहिए।"
आमिर ने 'सरफरोश' के बारे में आगे बताया कि जब फिल्म के डायरेक्टर जॉन मैथ्यू मत्थान को सेंसर बोर्ड की ओर से नाम लेने पर आपत्ति जताई गई, तो आमिर ने तर्क दिया कि जब संसद में तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी पाकिस्तान और आईएसआई का नाम ले सकते हैं, तो फिल्मों में ऐसा करने से क्यों रोका जा रहा है। इस तर्क के बाद 'सरफरोश' को पाकिस्तान में रिलीज करने की अनुमति मिली।
आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 20 जून 2025 को रिलीज होने वाली है। उनके इस खुलासे ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है, जहां लोग उनकी बेबाकी और देशभक्ति की तारीफ कर रहे हैं।