राष्ट्रीय

अहमदाबाद विमान हादसे में बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने भी खोया अपना करीबी, सलमान, शाहरुख और आमिर ने कही ये बात

अहमदाबाद विमान हादसे में बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के रिश्तेदार की मौत हुई है। मैसी ने लिखा कि मेरे चाचा क्लिफोर्ड सुंदर ने अनपे बेटे क्लाइव सुंदर को विमान हादसे में खो दिया। क्लाइव सुंदर फ्लाइट के 1st ऑफिसर थे।

2 min read
vikrant-massey-image

अहमदाबाद विमान हादसे में बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के एक करीबी की भी मौत हो गई। विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि जिन लोगों ने आज अहमदाबाद में अपने परिजनों को खोया है, उनके लिए मेरा दिल टूट गया है। ज्यादा तकलीफ इस बात की भी है कि हमारे फैमिली फ्रेंड क्लिफोर्ड सुंदर ने अपने बेटे क्लाइव सुंदर को इस हादसे में खो दिया। क्लाइव सुंदर फ्लाइट के 1st ऑफिसर थे। ईश्वर इस मुश्किल घड़ी में आपको और आपके परिवार को हिम्मत दें। उन सभी को शक्ति दें जो इस हादसे से प्रभावित हुए हैं।

बॉलीवुड जगत से आयी दुर्घटना को लेकर प्रतिक्रिया

अहमदाबाद विमान हादसे पर बॉलीवुड जगत से भी प्रतिक्रिया आयी है। अभिनेता सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अहमदाबाद प्लैन क्रैश की खबर सुनकर काफी आहत हूं। हादसे में मरने वाले पैसेंजर, क्रू मैंबर्स और घटना से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं।

मन बहुत दुखी है: शाहरुख खान

अभिनेता शाहरुख खान ने हादसे पर दुख जताते हुए लिखा कि अहमदाबाद में हुई दुर्घटना की खबर सुनकर मन बहुत व्यथित है। मैं पीड़ितों और उनके परिवार व सभी प्रभावितों के लिए दुआ करता हूं।

आमिर खान ने भी जताया दुख

आमिर खान प्रोडक्शन ने विमान हादसे पर दुख जताया है। आमिर खान ने लिखा कि आज हुई दुखद विमान दुर्घटना से हम बहुत दुखी हैं। इस भारी क्षति की घड़ी में, हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। हम इस भीषण हादसे में प्रभावित लोगों, समुदायों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। भारत मजबूत बना रहे।

एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा ने विमान हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि एयर इंडिया विमान हादसे के बाद परिवारों के दुख की कल्पना करना भी बहुत मुश्किल है। ईश्वर उन्हें ताकत व हिम्मत दें। एक्टर रितेश ने कहा कि मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार वालों के साथ हैं।

एक्टर व पूर्व सांसद सनी देओल ने घटना को लेकर कहा कि विमान दुर्घटना की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। मैं पूरे दिल से हादसे की चपेट में आए यात्रियों व उनके परिवार वालों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। जिन लोगों ने हादसे में अपनी जान गंवाई है। उनकी आत्मा को शांति मिले।

विमान हादसे में अब तक 265 की मौत

अहमदाबाद पुलिस के डिप्टी कमिश्नर कनन देसाई ने कहा कि हादसे के बाद अब तक 265 शवों को सिविल अस्पताल लाया गया है। उन्होंने कहा कि हमें जो संदेश मिला है, उसके अनुसार 265 शव अस्पताल पहुंच चुके हैं।

Updated on:
13 Jun 2025 12:17 pm
Published on:
13 Jun 2025 07:56 am
Also Read
View All

अगली खबर