राष्ट्रीय

Bomb Threat: जम्मू तवी-जोधपुर ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी

Bomb Threat: पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल में पंजीकृत मोबाइल नंबर से रेल मदद ऐप के जरिए धमकी दी गई।

less than 1 minute read

बम की धमकी के बाद जम्मू से राजस्थान के जोधपुर जा रही जम्मू तवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस को पंजाब में फिरोजपुर के कासू बेगू स्टेशन पर रोका गया। पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल में पंजीकृत मोबाइल नंबर से रेल मदद ऐप के जरिए धमकी दी गई। यात्रियों को उतारकर ट्रेन की तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।

फिरोजपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौम्या मिश्रा ने कहा, "झूठे कॉल करने वाले को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी उम्र 28 साल है। हमने कॉल करने वाले का पता लगा लिया है और पश्चिम बंगाल पुलिस को तकनीकी जानकारी दी गई है, जिसकी मदद से जल्द ही कॉल करने वाले का पता लगा लिया गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच के लिए उसे फिरोजपुर लाया जाएगा।"

जम्मू तवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 19926) में बम की धमकी की सूचना मिली थी। इस पर पंजाब पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) राजकीय रेलवे पुलिस, दमकल विभाग और एंबुलेंस समेत सुरक्षा बलों और बचाव सेवाओं ने तुरंत कार्रवाई की और ट्रेन को सुबह 7.42 बजे कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। सभी यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया और ट्रेन के अंदर पांच घंटे से अधिक समय तक तलाशी अभियान चलाया गया। बठिंडा, लुधियाना और जालंधर से बम निरोधक दस्ता आया, जबकि फरीदकोट और मोगा से पुलिस बलों ने भी फिरोजपुर पुलिस की सहायता की।

इसी तरह की एक अन्य घटना में, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) इंदौर के परिसर में स्थित एक केंद्रीय विद्यालय को स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल की इमारत को ‘उड़ाने’ की धमकी वाला एक ईमेल मिला। यह घटना 20 जुलाई को सामने आई।

Updated on:
31 Jul 2024 08:47 am
Published on:
31 Jul 2024 08:43 am
Also Read
View All

अगली खबर