Former GAIL Chairman CR Prasad Death: CR Prasad Dies: गैस उपयोगिता गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सीआर प्रसाद का निधन हो गया।
CR Prasad Dies: गैस उपयोगिता गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सीआर प्रसाद का निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। उनके निधन की जानकारी GAIL ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में दी। पोस्ट में कहा गया कि सीआर प्रसाद का शनिवार को निधन हो गया। हालाँकि इसमें मौत का कारण नहीं बताया गया।

GAIL ने लिंक्डइन पोस्ट के अनुसार डॉ. सीआर प्रसाद 1994 में निदेशक के रूप में गेल में शामिल हुए थे। उन्होंने वर्ष 1996 GAIL के CMD का कार्यभार संभाला था और पनी सेवानिवृत्ति तक कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) थे। यह साल 2001 में रिटायर्ड हुए थे।