राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल: बीएसएफ ने 5.82 करोड़ रुपये कीमत के 7.87 किलो सोने का बिस्कुट किया ज़ब्त, भारतीय तस्कर भी गिरफ्तार

खुफिया जानकारी के आधार पर, बीएसएफ ने संदिग्ध क्षेत्र में एक विशेष घात लगाई। तारबंदी के पास बांग्लादेश से कई संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए, तो जवानों ने कार्रवाई के लिए तैयारी की। जब बांग्लादेशी तस्करों ने तारबंदी के ऊपर से सोना फेंका, तो जवानों ने तेजी से खेप लेने की कोशिश कर रहे भारतीय तस्कर को पकड़ लिया।

2 min read

अनुराग मिश्रा! नई दिल्ली: बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने 9 सोने की ईंटों और 21 सोने के बिस्कुट के साथ एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया। 32 वी वाहिनी की सीमा चौकी हलदरपारा के सतर्क जवानों ने बीएसएफ खुफिया विभाग की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बड़ी कामयाबी पाई है ।तस्करों ने सोने की खेप को तारबंदी के ऊपर फेंक कर तस्करी करने का प्रयास किया था। जब्त किए गए सोने का वजन लगभग 7.87 किलोग्राम है और इसकी कीमत 5.82 करोड़ रुपये है।

खुफिया जानकारी के आधार पर, बीएसएफ ने संदिग्ध क्षेत्र में एक विशेष घात लगाई। तारबंदी के पास बांग्लादेश से कई संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए, तो जवानों ने कार्रवाई के लिए तैयारी की। जब बांग्लादेशी तस्करों ने तारबंदी के ऊपर से सोना फेंका, तो जवानों ने तेजी से खेप लेने की कोशिश कर रहे भारतीय तस्कर को पकड़ लिया।

जवानों द्वारा बांग्लादेशी तस्करों को पकड़ने के प्रयासों के बावजूद, वे अंधेरे, घनी झाड़ियों और जूट के बागानों का फायदा उठाकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर बांग्लादेश में भागने में सफल रहे। गिरफ्तार तस्कर के पास से 6 पैकेटों में लिपटे विभिन्न आकारों की 9 सोने की ईंटें और 21 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। जब्त सोने का कुल वजन लगभग 7.87 किलोग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 5.82 करोड़ रुपये है।

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मथुर दास (बदला हुआ नाम), गांव गेदे (उत्तर मझेरपाड़ा) के रूप में हुई। जिसने प्रारम्भिक पुछताछ के दौरान  बताया की वह अपने ही गांव के रहने वाले सनातन बिस्वास के लिए काम करता है और आज उसी के कहने पर सोने की खेँप लेने आया था। साथ ही उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने इसी तरह पहले भी काम किया है। जिसके लिए उसे अच्छे पैसे मिलते है।
  
गिरफ्तार व्यक्ति को जब्त सामग्री के साथ डीआरआई, कोलकाता को सौंप दिया गया है।

बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी, ए.के. आर्य, डीआईजी ने बीएसएफ कर्मियों द्वारा सफल ऑपरेशन पर संतोष व्यक्त किया।

Published on:
21 Jul 2024 12:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर