Budget 2025: हर व्यक्ति के मन में सवाल है कि आखिर इस बजट में मेरे लिए क्या है। देश के जाने-माने वित्त विशेषज्ञ संजय झंवर से जानिए आपके इस सवाल का जवाब।
Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया। सबसे बड़ा सवाल हर व्यक्ति के मन में है कि आखिर इस बजट में मेरे लिए क्या है। आपके इस सवाल का जवाब दे रहे हैं देश के जाने-माने वित्त विशेषज्ञ संजय झंवर, जानिए आखिर आपके लिए बजट में क्या है।
हां, चमड़े और गैर-चमड़े के जूते के डिज़ाइन क्षमता और निर्माण से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। खिलौना क्षेत्र के लिए योजना लागू होगी, जिसका फायदा सीधे रोजगार में मिलेगा। देश के शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा। इससे रोजगार-संचालित विकास को बढ़ावा मिलेगा।
देश में एआइ के उत्कृष्टता केंद्र बनेंगे, यह शिक्षा में एआइ को एकीकृत करने, छात्रों को भविष्य की प्रौद्योगिकियों के लिए तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
हां, वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई। अब इसकी सीमा 50 हजार से बढ़कर एक लाख हुई है।
बिल्कुल, एक निश्चित टर्नओवर सीमा में व्यवसायों के लिए मासिक जीएसटी प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। कई चीजों पर आयात शुल्क में बदलाव, सामाजिक कल्याण अधिभार पर छूट भी मिलेगी। जूते, फर्नीचर, गद्दे, स्मार्ट मीटर, सोलर सेल्स और इलेक्ट्रॉनिक खिलौने के पुर्जों, कुछ कपड़ा मशीनरी, बल्क ड्रग्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान और जूते पर बेसिक कस्टम ड्यूटी कम चुकाना होगा।
हां, आपकी मेडिकल सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। निजी स्वास्थ्य बीमा पर कर छूट के साथ नए सरकारी अस्पताल और हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे। मेडिकल उपकरण और दवाइयां सस्ती होंगी। दूरदराज के क्षेत्रों में भी ऑनलाइन परामर्श और इलाज की सुविधा बढ़ेगी।
-बिल्कुल, इस बजट में निवेश को फोकस किया गया है। आईएफएससी में संचालन की शुरुआत की कट-ऑफ तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च 2030 किया गया। जहाजों की लीजिंग इकाइयों के लिए पूंजीगत लाभ और डिविडेंड आय पर छूट। नॉन-डिलीवरबल फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए छूट। आईएफएससी में फंड्स का टैक्स-न्यूट्रल स्थानांतरण होगा। इसका सीधा फायदा मिलेगा।
-सॉवरेन वेल्थ फंड्स और पेंशन फंड्स के लिए निवेश करने की अवधि को बढ़ाकर 31 मार्च 2030 कर दिया गया है, जिससे दीर्घकालिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा। 2025 में निवेश मित्रता सूचकांक लॉन्च किया जाएगा। इससे अनुकूल राज्यों की पहचान करने में मदद मिलेगी।
तीन वर्षों तक 100 फीसदी आयकर छूट मिलेगी। पहले, ऐसे पात्र स्टार्टअप्स को 1 अप्रेल 2025 से पहले स्थापित किया जाना चाहिए था, लेकिन अब इसे 2030 तक की मंजूरी दी गई है। क्रेडिट तक पहुंच को बेहतर बनाने के लिए, स्टार्टअप्स के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया गया है। गारंटी शुल्क को एक फीसदी तक कम किया, जो 27 प्रमुख क्षेत्रों में लोन के लिए लागू होगा।
हां, बदलाव हुआ है। अब इसकी शर्तों में निवेश और टर्नओवर की सीमाएं क्रमशः 2.5 गुना और दो गुना बढ़ाई गई हैं। क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए कर दिया गया है। उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख रुपए तक की सीमा वाले कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड पेश किए जाएंगे।